Pension News: हरियाणा में अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होना है। सभी दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रही है। अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में अविवाहित लोगों को पेंशन देने की घोषणा की है। इस पेंशन का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ समय पहले करनाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की बात कही थी। गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया है कि अब हरियाणा के ऐसे अविवाहित लोगों को हर महीने पेंशन दी जाएगी जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है।
किसे मिलेगी पेंशन?
उन्होंने बताया कि जिन अविवाहित लोगों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें हर महीने 2750 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने इस पेंशन के दायरे में समान आयु वर्ग के उन सभी लोगों को रखा है, जिनकी पति / पत्नी का देहांत हो गया है। इस कैटेगरी में पेंशन का लाभ लेने के लिए सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
प्रदेश में 65000 अविवाहित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस पेंशन स्कीम से राज्य सरकार पर 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में अविवाहित लोगों की संख्या करीब 65,000 है। विधवा / विधुर कैटेगरी में पेंशन का लाभ लेने वालों की संख्या करीब 6 हजार रहने का अनुमान है। सीएम ने बताया कि पेंशन योजना का लाभ लेने वाले इन लोगों की उम्र जैसे ही 60 साल होगी, इन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।
पिछले महीने किया था पद्म पुरस्कार विजेताओं को पेंशन देने का ऐलान
हरियाणा में पिछले महीने सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को पेंशन देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए वॉल्वो बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने का भी ऐलान किया था।