Farooq Abdullah in Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से अपने दर्शन के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान विकास कार्यों को लेकर तारीफ की और ये भी बताया कि माता से उन्होंने क्या मांगा।
दरअसल, 10 जून को फारूक अब्दुल्ला नई वंदे भारत एक्स्प्रेस में श्रीनगर से बैठे थे और कटरा तक आए थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में चिनाब ब्रिज के निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उसे देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वैष्णो माता के दर्शन को लेकर उन्होंने कहा था, “माता ने बुलाया है”।
आज की बड़ी खबरें | Sonam Raghuvanshi News LIVE
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से वापस श्रीनगर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला
त्रिकुटा पर्वत पर मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कटरा से वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर पहुंचे पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने फिर मीडिया वालों से बातचीत की और कहा कि मेरी यात्रा शानदार रही। पर्यटक आ रहे हैं। यह ट्रेन बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने इस दौरान भारतीय रेलवे की सर्विस और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की फैसिलिटीज की भी तारीफ की।
कश्मीर में पर्यटन बढ़ने पर जताई खुशी
वहीं जम्मू कश्मीर में पर्यटन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि इससे हमारा पर्यटन और व्यापार बढ़ेगा। अब हमारे लोग भारत के किसी भी हिस्से में जा सकेंगे। यह एक बड़ा सपना है जिसे मैंने अपने जीवन में पूरा होते देखा है। हमें उस ईश्वर को याद रखना चाहिए जिसने हमें सब कुछ दिया है और उन्हें भी जिन्होंने हमें यह ट्रेन दी है।
माता से फारूक ने क्या मांगा?
वहीं बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने फारूक अब्दुल्ला से पूछा कि उन्होंने माता वैष्णो देवी से क्या मांगा तो इस पर जेकेएनसी के चीफ ने कहा, भाईचारा, मोहब्बत और हम लोग तरक्की करें। अमन सबसे बड़ी चीज है।
वंदे भारत की जमकर की थी तारीफ
वहीं एक दिन पहले जब फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से कटरा के लिए, श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे, तो उन्होंने कहा था कि इस ट्रेन से न केवल हमारा पर्यटन बल्कि व्यापार भी बढ़ेगा। हमारे उत्पाद कन्याकुमारी, पटना, कोलकाता, मुंबई तक पहुंचेंगे, जिससे हमें बहुत लाभ होगा।
उस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा था कि हमारा सपना है कि एक दिन J&K देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा, यह सपना इस ट्रेन से पूरा हो रहा है। मैं इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
सिंधु जल संधि को लेकर यह बड़ा कदम उठाने जा रही मोदी सरकार, केंद्रीय मंत्री ने क्या बताया?