राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक ‘अवसरवादी गठबंधन’ है और यह राज्य के लोगों के लिए मददगार साबित नहीं हो रहा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राज्य में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पुलवामा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि उन्हें इस राज्य में आकर ऐसा लगा मानो वह अपने घर आ गए हों। ऐसा इसलिए लगा ‘‘क्योंकि मेरी जड़ें यहां हैं।’’

पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन से प्रभावित लोगों से बालकोट में मिलने और सरकार से इन लोगों की मांग पर गौर करने के लिए कहने के एक दिन बाद राहुल ने सत्ताधारी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन संप्रग के शासन के दौरान राज्य में शुरू किए गए विकास कार्यों को जारी रखने में विफल रहा है।

यहां से 25 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में रैली के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर की जनता को लगता है कि राज्य की गठबंधन सरकार एक अवसरवादी गठबंधन है। यह राज्य की जनता की मदद करने के लिए काम नहीं कर रही।’’

राहुल ने कहा कि केंद्र में रही पिछली संप्रग सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए, विशेषकर किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं। कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन मौजूदा राजग सरकार और केंद्र इन कामों को आगे नहीं बढ़ा रहीं।’’ राहुल राज्य की यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज सुबह यहां पहुंचे थे।

राहुल ने संप्रग सरकार द्वारा पंपोर और आसपास के इलाकों में केसर उत्पादन में जुटे किसानों के लिए शुरू किए गए केसर अभियान को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अभियान ने किसानों को सिंचाई के लिए छिड़काव यंत्र उपलब्ध करवाकर उन्हें लाभ पहुंचाया है।

अपनी कश्मीरी जड़ों को याद करते हुए राहुल ने कहा कि वह जब भी राज्य की यात्रा करते हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है मानो वह अपने घर आ गए हों। ‘‘जम्मू-कश्मीर के साथ मेरा विशेष रिश्ता है क्योंकि मेरी जड़ें यहां हैं।’’

‘‘जब भी मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं कि मैं अपने घर आ रहा हूं लेकिन मैं दुखी भी हो जाता हूं क्योंकि यहां लोगों ने वर्षों से समस्याओं का सामना किया है, हिंसा में लोग मारे गए हैं।’’

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों, किसानों और युवाओं की मदद करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए काम करते हैं।’’

कांग्रेस नेता ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राज्य के किसानों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘आप खेतों में काम करते हैं, आप देश के लिए काम करते हैं। और उसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं।’’