एक न्यूज चैनल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल में दिए एक बयान के क्लिप को उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया था। इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया था और राहुल गांधी पर निशाना साधा था, जिसको लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस ने भाजपा और उनके नेताओं से माफी की मांग है। पार्टी ने कहा है कि अगर भाजपा नेताओं ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा को खुली चेतावनी दी है।
पवन खेड़ा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, “शराफत कांग्रेस का गहना है, यह हमारी बेड़ियां नहीं हैं। आज के बाद एक व्यक्ति भी… और ये बात भारतीय जनता पार्टी विशेष तौर पर ध्यान से सुन ले। एक व्यक्ति भी हमारी पार्टी, हमारे नेता, हमारी विरासत के खिलाफ एक शब्द बोलेगा, एक तथ्य तोड़-मरोड़कर पेश करेगा, तो कई-कई पीढ़ियों तक उनको याद रखना पड़ेगा, भाजपा इसे चेतावनी मान ले तो उचित रहेगा।”
पवन खेड़ा ने आगे कहा, “जिन सांसदों और भूतपूर्व मंत्रियों ने अभी भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर रखा है, वह भी आज सुन लें। देखते रहें कि आने वाले दिनों में उनके साथ कानून सम्मत कैसी कार्रवाई की जाती है।
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से की माफी की मांग: राहुल गांधी से जुड़े वीडियो को भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर है। पार्टी ने इसके पहले, शनिवार को कहा कि यह वीडियो ‘फर्जी खबर’ के रूप में फैलाया गया है। साथ ही पार्टी ने कहा कि अगर भाजपा और उसके नेताओं ने इसके लिए माफी नहीं मांगी, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है और भाजपा नेताओं की तरफ से उनसे माफी की मांग की गई है।