बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के साथ दो-दो निर्वाचन कार्ड और ईपीआईसी नंबर का मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है। जहां विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है तो वहीं सत्तारूढ़ दल भी विपक्ष को निशाना साध रही है। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर आरोप लगाया है कि उनके पास दो ईपीआईसी कार्ड है।
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पवन खेड़ा पर आरोप लगाए हुए कहा है कि पवन खेड़ा के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी दो ईपीआईसी कार्ड है। इल्मी ने कहा है, ‘कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी सदस्य पवन खेड़ा के पास दो ईपीआईसी कार्ड हैं, और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो ईपीआईसी कार्ड हैं। नीलिमा साल 2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा के चुनावों में 60 नंबर खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थीं।’
इटली की होने के बावजूद भारतीय वोटर बन गई थीं सोनिया गांधी – इल्मी
खेड़ा पर आरोप लगाते हुए इल्मी ने कहा, ‘नीलिमा का एक कार्ड जहां तेलंगाना का है वहीं दूसरा वोटर कार्ड नई दिल्ली का है। दिल्ली वाले वोटर में उनका नाम के नीलिमा हो जाता है लेकिन पति का नाम पवन खेड़ा ही रहता है।’ इल्मी ने खेड़ा के साथ ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के साथ भी ऐसा ही हुआ कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर आरोप लगाए उसी के तुरंत बाद उनका खुद वो ईपीआईसी नंबर सामने आया।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर तक आए हिंदू, सिख और जैन लोगों को रहने की अनुमति
इल्मी ने इसके आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि सन 1980 में जब सोनिया गांधी एक इटली की नागरिक होने के बावजूद भारतीय मतदाता सूची में नामांकित थीं। तो पवन खेड़ा के लिए कोई आश्चर्य करने वाली घटना नहीं है। वे वोट डकैत हैं। राहुल गांधी भारत की आम जनता को दोषी ठहराते हैं, लेकिन जब उनकी अपनी कोर टीम की बात आती है तो चुप हो जाते हैं।