Patparganj Election Result 2020: दिल्ली की पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया जीत गए हैं। मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से कांटे की टक्कर मिली। हालांकि मतगणना के 12 राउंड तक मनीष सिसोदिया, रविंद्र नेगी से पिछड़े हुए थे लेकिन 13वें राउंड के बाद मनीष सिसोदिया ने रविंद्र नेगी को पछाड़ दिया और कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।

मनीष सिसोदिया मतगणना के 13वें राउंड के बाद 3129 वोटों से आगे हो गए थे। मनीष सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ अक्षरधाम स्थित मतगणना स्थल पर मौजूद रहे और जीत के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत के संकेत दिए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरकार के जिन कामों को जोर-शोर से उठाया, उनमें दिल्ली के स्कूलों की हालत सुधारने का मुद्दा प्रमुख था। लेकिन जब दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार से कांटे की टक्कर मिली तो इस बात से हैरानी होना स्वभाविक था। बहरहाल मनीष सिसोदिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार र‍िजल्‍ट…सब कुछ Jansatta.com पर।

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पटपड़गंज विधानसभा सीट से फिर से विधायक चुना गया हूं। भाजपा ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने उस सरकार को चुना, जिसने लोगों के लिए काम किया।

अन्य सीटों की बात करें तो कालकाजी से आप की आतिशी मार्लेना, तिलकनगर से आप के जरनैल सिंह भी चुनाव जीत गए हैं। खबर आयी है कि अरविंद केजरीवाल कुछ देर बाद हनुमान मंदिर दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

Delhi Election Results 2020 LIVE

Election Commission of India Delhi Election Results 2020 LIVE

अभी तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे है। वहीं भाजपा सिमटकर 7 सीटों पर आ गई है। कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है।