पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक, शरीफ ने दोपहर बाद 3.30 बजे श्रीलंका से पीएम मोदी के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने पठानकोट में आतंकी हमले की निंदा की और उनसे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान पूरी तरह भारत के साथ है। उन्होंने पठानकोट हमले की जांच में पूरा सहयोग करने का वादा भी किया। वहीं, पीएम मोदी ने पठानकोट हमले के बाद भारत की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।
आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने पठानकोट आतंकी हमले से जुड़े कुछ सबूत पाकिस्तान के एनएसए को सौंपे थे। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया था कि वह भारत की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना पर काम कर रहा है। सोमवार को यह भी खबर आई थी कि भारत ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया है कि वह 72 घंटे के अंदर आतंकी जैश-ए-मोहम्म्मद के खिलाफ कार्रवाई करे। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो 15 जनवरी को होने वाले विदेश सचिवों की वार्ता रद्द की जा सकती है। पठानकोट हमले के पीछे जैश का ही हाथ माना जा रहा है, इस आतंकी संगठन का सरगना मौलाना मसूद अजहर है। इसे कंधार हाईजैक के वक्त भारत को छोड़ना पड़ा था।
Read Also:
पठानकोट आतंकी हमले के शहीद निरंजन कुमार का अपमान करने पर 24 साल का युवक गिरफ्तार
पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्हें घर में घुस के मारो’
एयरफोर्स बेस में आतंकी घुसे कैसे यह चिंता की बात: रक्षामंत्री पर्रिकर