पठानकोट एयर फोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार का अपमान करने के मामले में केरल के 24 साल के युवक अनवर सादिक को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने फेसबुक पेज पर निरंजन कुमार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। युवक ने मलयालम भाषा में पोस्ट लिखी थी, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया था। अनवर सादिक ने निरंजन कुमार की शहादत का यह कह कर अपमान किया कि, ‘एक और बला टली। अब सरकार पैसा देगी, उसकी पत्नी को नौकरी देगी और हम जैसे सामान्य आदमी को कुछ नहीं मिलेगा। भारतीय लोकतंत्र है ही बेकार।’ इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई।
अनवर सादिक के फेसबुक प्रोफाइल पर दी गई सूचना के मुताबिक, वह एक मलयालम डेली में काम करता है। हालांकि, अखबार की ओर से दावा किया गया है कि इस प्रकार का कोई आदमी उनके यहां काम नहीं करता है। बताया जा रहा है कि युवक कुडूर में एक राशन की दुकान पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक, अनवर सादिक ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसने फेसबुक पोस्ट लिखी थी। पुलिस के पास उस पोस्ट का स्क्रीन शॉट है, लेकिन असली फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी गई है। शहीद निरंजन कुमार का देश ने सोमवार को अंतिम विदाई दी थी।
Read Also:
राजेश वर्मा की आपबीती: आतंकियों ने मेरा गला रेंता, मरा समझ छोड़ गए
पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्हें घर में घुस के मारो’
पठानकोट हमले के शहीदों की कहानी: एक दिन पहले ही हुई थी जगदीश चांद की तैनाती, जानें कई और बातें
पठानकोट एयरफॉर्स बेस में कैसे घुसे आतंकी, पढ़ें Inside story