Pathaan Movie: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Movie) ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में तहलका मचा दिया है। जिसका 32 साल से इंतजार हो रहा था। जिसको लेकर लोगों ने पठान मूवी को काफी शानदार बताया है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कश्मीर अब बदल रहा है।
INOX के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा गया, ‘आज, देश में पठान उन्माद के साथ, हम 32 साल बाद कश्मीर घाटी में कीमती हाउसफुल साइन को वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं। धन्यवाद शाहरुख खान।’
पिछले साल सितंबर में घाटी को अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलने के बाद श्रीनगर में मूवी शो हाउसफुल चल रहे है। एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, ‘यहां 32 साल बाद सिनेमा खुला है जो मनोरंजन के लिहाज से अच्छा है।
त्राल के मंजूर राजा ने कहा कि पठान मूवी देखने के लिए मैंने 60 किलोमीटर ट्रैवल किया। राजा ने कहा कि जितना मैंने पठान मूवी के बारे में सोचा था, उससे कई गुना पठान मूवी अच्छी है। कश्मीर तरक्की कर रहा है और बहुत आगे बढ़ रहा है। लद्दाख की रहने वाली जरीना नसरीन भी पठान मूवी देखने आईं। उन्होंने बताया कि हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। इसलिए हम मूवी देखने आए थे।
शाहरुख खान की पठान मूवी को लेकर श्रीनगर के जोहूर अहमद ने बताया कि यहां मल्टीप्लेक्स हाउसफुल है। कश्मीर सिनेमा देखने का अपना अलग मचा है, क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी हुआ नहीं है। बहुत भीड़ हो रही है।
सिनेमा हॉल के मालिक विकास धर ने बताया कि यहां पर तीन चीजें एतिहासिक हो रही हैं। पहली बार शाहरुख खान बिग पर्दे पर आए, दूसरी हमारे सभी शो हाउसफुल जा रहे और तीसरा जो भी लोग मूवी देखकर निकल रहे हैं, वो लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसी मूवी कभी देखी नहीं है। बता दें, 1990 में चरमपंथी धमकियों और हमले के बाद सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। पिछले साल एक बार फिर सिनेमाघरों को खोला गया।
