scorecardresearch

Entertainment News: ‘पठान’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड 4 दिन में कमाए 400 करोड़, राखी सावंत की मां का हुआ निधन

Entertainment News LIVE Update: पठान के चौथे दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 221.75 करोड़ का हो गया।

Entertainment Live update, Pathan, Rakhi sawant
एंटरटेनमेंट लाइव अपडेट/Entertainment LIVE News

नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। पठान ने चौथे दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 221.75 करोड़ हो गया है। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनकी मां जया सावंत का निधन हो गया है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के साथ हमारे साथ बने रहिए..

Live Updates

Entertainment LIVE News 29 January

14:18 (IST) 29 Jan 2023
एक्टर अनु कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द के चलते अस्पताल में हुए थे भर्ती

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनु कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुए थे।

14:14 (IST) 29 Jan 2023
साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न की हालत गंभीर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के कजिन और अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाल ही में पदयात्रा के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह कोमा में हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

14:01 (IST) 29 Jan 2023
राखी सावंत को रोता देख जैकी श्रॉफ बोले- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं…

राखी सावंत की मां का बीती रात 28 जनवरी को निधन हो गया। राखी सावंत ने बीती रात मां के आखिरी पलों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फूट फूट कर रोती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, ''आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा। आई लव यू मां। आपके बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां… अब मैं क्या करूं कहां जाऊं… आई मिस यू आई।'' एक्ट्रेस के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ''मैं तुम्हारा दर्द महसूस कर सकता हूं। मैंने भी अपनी मां, पिता और भाई को खोया है। उनकी आत्मा हमेशा हमारे साथ रहेगी।''

मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए…

जरूर पढ़ें: सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें ×