Winter Session of Parliament 2022: संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) का आज 12वां दिन है। इस दौरान सदन में झारखंड का रेबिका हत्याकांड भी उठाया गया। झारखंड से भाजपा सांसद समीर उरांव ने इस जघन्य हत्याकांड को उठाते हुए कहा कि दिलदार 10 दिन पहले शादी कर रेबिका का धर्म परिवर्तन करना चाहता था और उसके इनकार करने पर पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर उसकी टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी। इस दौरान सदन में जमकर नारेबाजी भी हुई।

BJP सांसद ने झारखंड सरकार पर उठाए सवाल

भाजपा सांसद समीर उरांव (Samir Oraon) ने रेबिका हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों का वर्चस्व है और पीएफ़आई जैसे उग्रवादी संगठन के लोग एक समुदाय विशेष के लोगों का समर्थन और उन्हें प्रोत्साहन देता है। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग इन घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। कहीं न कहीं वहां की सरकार ऐसे लोगों और इन घटनाओं को रोकने में विफल रही है। इन लोगों ने आदिवासियों से शादी कर उनकी जमीन को भी लूटने का काम किया है।”

समीर उरांव ने सदन में मांग उठाई कि झारखंड सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने में विफल रही है इसलिए केंद्र सरकार इन मामलों में उचित कदम उठाए।

Jharkhand Rebika Murder Case

साहिबगंज के बोरियो की रेबिका पहाड़ी की हत्या उसके ही पति दिलदार अंसारी ने की थी। दिलदार ने पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। रेबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी। बताया जा रहा है कि ये हत्या उनके निजी विवाद की वजह से की गई। दिलदार अंसारी (Dildar Ansari) पहले से शादीशुदा था। रेबिका (Rabika) की लाश दिलवार के मामा के घर से बरामद हुई थी। शव के कुछ टुकड़े अलग-अलग जगहों पर भी मिले थे।

दिलदार ने ही हत्या के बाद थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस ने रेबिका के शव के 19 टुकड़ों को बरामद किया है। वहीं शव का सबसे महत्वपूर्ण अंग सिर को पुलिस तलाश नहीं सकी है। पुलिस को दिलावर के घर से मर्डर में इस्तेमाल दो धारदार हथियार भी मिले थे।