संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू होने वाला है। वहीं शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है, जिसमे सभी दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है और ये 29 दिसंबर तक चलेगा। इस बार सर्वदलीय बैठक के स्थान पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने का निर्णय किया गया है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, डीएमके सांसद टीआर बालू, हरसिमरत कौर बादल (एसएडी) और अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) समेत कई नेता मौजूद हैं।
बता दें कि सर्वदलीय बैठक से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने लोकसभा व राज्यसभा (loksabha and rajyasabha) में विभिन्न दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा था। सरकार सभी दलों के नेताओं से शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलों के नेताओं से सहयोग मांगेगी।
राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले अपने सदस्यों के लिए एक आचार संहिता जारी की है। शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर 2022 तक चलेगा और इसमें कुल 17 कार्य दिवस होंगे। लोकसभा पहले दिन अंतर-सत्र अवधि के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देगी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अक्टूबर में निधन हो गया था।
यह पहला सत्र होगा जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में अध्यक्षता करेंगे। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। 7 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के लिए केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर एक बैठक बुलाई थी। ये बैठक शनिवार को पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) की अगुवाई में एक अहम बैठक बुलाई थी। ये बैठक करीब 70 मिनट चली थी और इसमें चीन के साथ सीमा तनाव, महंगाई सहित उन सभी मुद्दों को संसद में उठाने का फैसला लिया गया जो जनता और देश की सुरक्षा से जुड़े है। इसके साथ ही साइबर क्राइम के मुद्दे को भी कांग्रेस पार्टी संसद में प्रमुखता से उठाएगी।