Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। जहां एक तरफ विपक्षी दल लगातार चर्चा की मांग कर रहे हैं वहीं अब सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार होने की बात कही गई है। हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। ऐसे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत के लिए एक बैठक बुलाई है। जहां संसद की कार्यवाही को बेहतर ढंग से चलाए जाने को लेकर बातचीत हो सकती है। 

अब तक क्या-क्या हुआ 

संसद के मानसून सत्र में अब तक मणिपुर मुद्दे को लेकर जारी हंगामे के बीच किसी भी तरह का दूसरा काम नहीं हो सका है। आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हुई, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल थे। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह चर्चा के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार यह भी साफ कर चुकी है कि इस मुद्दे पर सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह ही बात रखेंगे, जबकि विपक्ष पीएम मोदी से जवाब चाहता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संसद के सत्र को सुचारु तौर पर चलाने की कोशिश में विपक्षी नेताओं से फोन पर बात की है। 

‘पीएम मोदी जवाब दो’ के लगे नारे 

संसद में मंगलवार को चौथे दिन भी अब तक सदन की कार्यवाही ठप रही है।  विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।  उच्च सदन की बैठक दूसरी बार बुलाई गई तो सदन में ‘मोदी सरकार जवाब दो, प्रधान मंत्री जवाब दो’ के नारे गूंज उठे। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि वह मणिपुर पर अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बयान देंगे, विपक्ष ने पीएम से बयान की मांग की है।

केंद्र के साथ गतिरोध के बीच विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बयान देने के लिए मनाने की उम्मीद में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का भी फैसला किया है। यह निर्णय राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान लिया गया है। 

PM Modi विपक्ष के ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन पर बोले – इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया में भी इंडिया | VIDEO

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा कराने का अनुरोध किया। उन्होंने लोकसभा में कहा, ”यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।” इस बीच संसद में गतिरोध दूर करने के लिए कल रात केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू सहित तीन विपक्षी नेताओं से बात की।