PM Modi meetings with NDA MPs: संसद के मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (31 जुलाई) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों की बैठक के साथ करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए सांसदों को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे। बैठक के दौरान संसद के मौजूदा सत्र में जारी विपक्ष के गतिरोध से निपटने की रणनीति भी बनाई जाएगी। दूसरी ओर संसद में मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक के साथ शुरू होगा बैठकों का दौर

भाजपा सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए एनडीए के सभी सांसदों की लगातार बैठकें तय की गई हैं। 31 जुलाई- 10 अगस्त के बीच विभिन्न समूहों में सांसदों की बैठक की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इन बैठकों के लिए गठबंधन के सांसदों के 11 समूह बनाए गए हैं। एक दिन में अलग-अलग एक या दो समूहों की बैठक आयोजित की जा सकती है। एनडीए के सांसदों की ये बैठकें उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक के साथ 31 जुलाई को शुरू होगी।

आज उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज्यों के सांसदों की बैठक

रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए सांसदों की सभी बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। 31 जुलाई को बैठकों के पहले दिन दो समूहों की बैठक में पहली बैठक उत्तर प्रदेश और दूसरी बैठक देश के पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों की होगी। संसद के मानसून सत्र के जारी रहने के बीच ये सभी बैठकें दिल्ली में ही होंगी। कुछ संसद भवन परिसर में और कुछ बैठक बाहर किए जाने की योजना है।

भाजपा और एनडीए के दिग्गज नेता करेंगे समन्वय, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पर भी नजर

भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की ओर से इन महत्वपूर्ण बैठकों के संयोजन और समन्वय की जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ एनडीए के कुछ और वरिष्ठ नेता संभालने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से लगभग 10 महीने पहले इन बैठकों के पीछे हर हाल में जीत सुनिश्चित करने की तैयारी के साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करना है।

INDIA Vs NDA : Rahul Gandhi ने बता दिया, क्यों रखा गया विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम INDIA | Video