Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। पीएम मोदी के दो घंटे से लंबे भाषण के बाद स्पीकर ने जब वोटिंग करवाई, साफ हो गया कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव कहीं नहीं बचा और एक बार फिर मोदी सरकार पूरी तरह पास हो गई। इससे पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का करीब सवा दो घंटे तक जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उससे देश को ठेस पहुंची…क्या भाषा बोल रहे हैं? पता नहीं, कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। ये लोग कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, संविधान की हत्या की बात करते हैं। जो इनके मन में है, वही उनके कृत्य में सामने आ जाता है।

Live Updates

संसद के मानसून सत्र और अविश्वास प्रस्ताव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।

10:19 (IST) 10 Aug 2023
Parliament Live: राहुल संसद में रहने के लायक नहीं- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अपने कार्यों से बार-बार भारत के लोगों को दिखा रहे हैं कि वे किसी भी तरह से संसद में रहने के लायक नहीं हैं। कल संसद में एक बार फिर उन्होंने अपना असली चरित्र दिखाया। उन्हें अपने व्यवहार के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।

10:18 (IST) 10 Aug 2023
parliament live: विपक्ष के सभी सवालों का जवाब PM मोदी देंगे- भाजपा नेता

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए हैं इसका कारण समझ नहीं आया, लेकिन उनके द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब PM मोदी देंगे। वे I.N.D.I.A को लॉन्च करने के लिए मणिपुर मुद्दे का उपयोग कर रहे हैं। मणिपुर का वीडियो संसद सत्र से एक दिन पहले जारी किया गया था और निश्चित रूप से इसके जारी होने के समय में कुछ राजनीति शामिल है। '

10:15 (IST) 10 Aug 2023
Parliament LIVE: दो घंटे के भाषण में शाह सवालों का जवाब नहीं दे सके- प्रमोद तिवारी

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि दो घंटे के भाषण में वे उन सवालों का जवाब नहीं दे सके जो सवाल आज जनता के मन में हैं। कब होगी भारत की नारियों की सुरक्षा की गारंटी?

10:14 (IST) 10 Aug 2023
LIVE: 10 जनपथ से निकले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन जाने के लिए 10 जनपथ से रवाना हुए।

10:13 (IST) 10 Aug 2023
parliament live news: प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए- कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी के जवाब देने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि 20 जुलाई से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर के बारे में बोलें और वहां के लोगों को शांति और एकजुटता का संदेश दें। प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए। हमें उम्मीद है कि वह प्रस्तावक कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देंगे।

10:11 (IST) 10 Aug 2023
Parliament Live: प्रधानमंत्री से ज्यादा उम्मीद नहीं- रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब देने पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के कल के जवाब से यह बहुत स्पष्ट है कि वे विपक्ष द्वारा उठाए गए विशिष्ट प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा से निपटने में बुरी तरह विफल रही। कल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा मूल मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है, इसलिए हम प्रधानमंत्री से भी इसी तरह के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।

विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। वहीं, सदन में लगातार जारी हंगामे के बीच विपक्ष मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पीएम मोदी के भाषण की मांग कर रहा है।

अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे आज जवाब, पढ़ें पूरी खबर

Parliament Live, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=hS10kzYD03k