Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। पीएम मोदी के दो घंटे से लंबे भाषण के बाद स्पीकर ने जब वोटिंग करवाई, साफ हो गया कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव कहीं नहीं बचा और एक बार फिर मोदी सरकार पूरी तरह पास हो गई। इससे पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का करीब सवा दो घंटे तक जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उससे देश को ठेस पहुंची…क्या भाषा बोल रहे हैं? पता नहीं, कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। ये लोग कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, संविधान की हत्या की बात करते हैं। जो इनके मन में है, वही उनके कृत्य में सामने आ जाता है।
संसद के मानसून सत्र और अविश्वास प्रस्ताव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। पीएम मोदी के दो घंटे से लंबे भाषण के बाद स्पीकर ने जब वोटिंग करवाई, साफ हो गया कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव कहीं नहीं बचा और एक बार फिर मोदी सरकार पूरी तरह पास हो गई। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक बात की तारीफ करता हूं... 2018 में मैंने उन्हें (राहुल) एक काम दिया था..अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना, उन्होंने मेरी बात मानी....लेकिन पांच साल में थोड़ा अच्छा कर सकते थे, लेकिन तैयारी बिल्कुल नहीं थी, कोई क्रिएटिविटी नहीं थी... देश को इन्होंने बहुत निराश किया है... चलिए कोई बात नहीं, 2028 में मैं फिर मौका दूंगा....जब आप 28 में लेकर आएं तो थोड़ी तैयार करके आई, ऐसे क्या घिसी पिटी बातें लेकर घूमते रहते हो।
मणिपुर पर पीएम मोदी ने कहा कि उस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मैं मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है। ये सदन आपके साथ है। हम सभी मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। वहां फिर से शांति की स्थापना होगी। मैं मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मणिपुर फिर विकास की गति से आगे बढ़े, उन प्रयासों में कोई कमी नहीं होगी।
पीएम ने कहा कि जो कभी जमीन पर उतरे ही नहीं, जिन्होंने हमेशा गाड़ी का शीशा डाउन करके दूसरों की गरीबी देखी है, उन्हें सब हैरान करने वाला दिख रहा है... जब ऐसे लोग भारत की स्थिति का वर्णन करते हैं, भारत में 50 साल तक उनके परिवार ने राज किया था, ये भूल जाते हैं कि वे अपने पूर्वजों की विफलताओं का ही जिक्र कर रहे हैं....और इनकी दाल गलने नहीं वाली है, नई नई दुकान खोलकर बैठ जाते हैं।
पीएम ने कहा कि पहला I- 26 दलों का घमंड, दूसरा I- एक परिवार का घमंड। इन लोगों ने तो इंडिया के भी टुकड़े कर दिए.... I. N.D. I. A. यूपीए को लगता है देश के नाम का इस्तेमाल कर अपनी विश्वनीयता बढ़ाई जा सकती है... लेकिन कांग्रेस के सहयोगी दल, उसके अटूट साथी, तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री ने दो दिन पहले ही कहा है कि इंडिया उनके लिए कोई मायने नहीं रखता, उनके मुताबिक तमिलनाडु भारत में है ही नहीं। आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु वो प्रदेश है जहां हमेशा देशभक्ति की धारा निकली है।
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आपने मिलकर यूपीए का क्रियाकर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है....मुझे तभी आपको सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी...लेकिन देरी में मेरा कसूर नहीं है क्योंकि आप खुद ही एक ओर यूपीए का क्रियाकर्म कर रहे थे और दूसरी ओर जश्न भी मना रहे थे... और जश्न भी किस बात का...खंडहर को नया प्लास्टर लगाने का, आप जश्न बना रहे थे नया पेंट बनाने का।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत के सामर्थ्य पर कभी भी भरोसा नहीं रहा है। और ये विश्वास किस पर करते थे, मैं जरा सदन को याद दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था, हमारे यहां आए दिन आतंकवादी भेजा जाता था। और उसके बाद पाकिस्तान मुकर जाता था, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं। उस समय इनका पाकिस्तान से ऐसा प्रेम था कि ये तुरंत उनकी बात मान जाते थे। पाकिस्तान कहता था कि हमले होते रहेंगे और बातचीत भी होती रहेगी। ये इनकी सोच रही है। कश्मीर आतंकवाद की आग में सुलग रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार का काम आम नागरिकों पर विश्वास करना नहीं था, ये विश्वास करते थे हुर्रियत पर, पाकिस्तान का झंडा लेकर जो चलते थे, उन पर भरोसा करते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है... वरदान ये है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा....एक उदाहरण तो आप देखिए मौजूद है. 20 साल हो गए, क्या कुछ नहीं हुआ, क्या कुछ नहीं किया गया...लेकिन भला ही होता गया...मैं तो तीन उदाहण से इस वरदान को सिद्ध कर सकता हूं। इन लोगों ने बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा था कि ये डूब जाएगा, तबाह हो जाएगा, देश खत्म हो जाएगा...सबकुछ कह दिया था.... और बड़े-बड़े विद्वानों को विदेश से लाते थे....हमारी बैंकों की सेहत को लेकर निराशाजनक बाते करते थे, जब इन्होंने बुरा चाहा तो नेट प्रॉफिट दो गुने से ज्यादा हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये नहीं भूलना चाहिए कि इस देश में कितने स्टार्ट अप खुल रहे हैं, रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है, आज भारत का एक्सपोर्ट नई बुलंदियों को छू रहा है। आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरे होने का भरोसा पैदा हुआ है, आज देश में गरीबी तेजी से कम हो रही है। नीति आयोग के मुताबिक साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया है। IMF अपने वर्किंग पेपर में लिखता है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। आईएमएफ ने ये भारत की दूसरी सोशल वेलफेयर स्कीम को कहा है कि ये लॉजिस्टिक मार्वल है। WHO ने कहा है कि जल जीवन मिशन की वजह से भारत में चार लाख लोगों की जान बच रही है। ये चार लाख कौन हैं, मेरे गरीब, वंचित भाई बहन हैं। हमारे परिवार के निचले स्तर के मजबूर लोग हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश का विकास, देश के नागरिकों के सपने पूरे करने का संकल्प, संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में जुट जाना, यहीं समय की मांग है। 140 करोड़ भारतीय, उनकी सामूहिक ताकत हमे उस ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। हमारी युवा पीढ़ि का लोहा तो पूरी दुनिया मानती है। युवा पीढ़ी जो सपने देख रही है, उसे संकल्प के साथ सिद्धि तक पहुंचाने का काम वो संकल्प भी रखती है। इसलिए 2014 में तीस साल बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। और 2019 में भी उस ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर, एक बार फिर हमे सेवा करने का फिर मौका दिया और अधिक मजबूती के साथ दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने जिस काम के लिए भेजा, वहां भी विश्वासघात हुआ। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई, लेकिन चौके-छक्के तो हमारी तरफ से लगे। विपक्ष के साथियों से यहीं कहूंगा कि तैयारी करके क्यों नहीं आते....आपको पांच साल दिए, आप मेहनत क्यों नहीं करते हैं... क्या हाल है आपका।
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था ...जब विपक्ष के मेरे साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे... उस समय भी मैंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है....बल्कि ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है......हुआ भी वहीं...जब मतदान हुआ...तो विपक्ष के पास जितने वोट थे...उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए....और इतना ही नहीं जब हम जनता के पास गए, तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ पूरी ताकत के साथ इनके लिए नो कॉन्फिडें घोषित कर दिया। उस चुनाव में बीजेपी और एनडीए दोनों को ज्यादा सीटें मिली। एक तरफ से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है..
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं। कुछ देर में उनका भाषण शुरू होने जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा अहम पीएम का ही संबोधन रहने जा रहा है। उनके संबोधन के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने जा रही है।
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक(चीन में) में था। हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं। वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले। उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023 पर कहा कि यह पूरी तरह से अनुचित है। सरकार तटस्थता नहीं चाहती। वे चुनाव आयोग को एक सरकारी विभाग बनाना चाहते हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की बात पूरी तरह से गायब हो जाएगी। हम इस बिल को स्वीकार नहीं कर सकते।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे (कांग्रेस) कहते हैं नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे। इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है। यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहता है।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को रेगुलेट करने के लिए राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की शर्तें और कार्यकाल की नियुक्ति) विधेयक, 2023 पेश किया। इस पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज का दिन काला दिन था। चुनाव आयोग देश में लोकतांत्रिक और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली आखिरी स्वतंत्र संस्था है। पीएम मोदी इसे 'मोदी चुनाव आयोग' बनाना चाहते हैं।
लोकसभा में एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह मणिपुर संकट सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, न कि चयनात्मक जिम्मेदारी। अगर देश के किसी भी हिस्से में किसी भी मां या बेटी के साथ ऐसी घटना होती है, तो यह अक्षम्य और निंदनीय है। जिस तरह से गृह मंत्री ने शांति की अपील की। हमें एक साथ आना होगा।
लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम ने संसद के बाहर मणिपुर पर एक संवेदनशील बयान दिया लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम सदन में बयान दें। गृह मंत्री ने बार-बार कहा कि हम किसी भी तारीख और समय पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने 17 दिनों तक सदन नहीं चलने दिया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसे समाप्त किया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं। मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।
लोकसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया। लोकसभा में बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वक्तव्य पर असंतोष जताते हुए द्रमुक, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन्हें अपने अविश्वास प्रस्ताव पर खुद ही विश्वास नहीं। इन्होंने 17 दिन तक सदन को चलने नहीं दिया। यह मणिपुर के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि जिनके दिल नहीं मिलते वो दल मिल चुके हैं।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्ष को देश की चिंता नहीं है। विपक्ष को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सिंधिया ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर की बात नहीं है। यह मणिपुर के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकनें के लिए इकट्ठा हुए हैं। विपक्ष को न प्रधानमंत्री, न राष्ट्रपति की चिंता है।
लोकसभा में प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के पीएम मोदी पर बयान को लेकर निशाना साधा। उन्होंने अधीर रंजन की माफी की मांग की।
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि भारत छोड़ो होना ही चाहिए - सांप्रदायिकरण भारत छोड़ो, ध्रुवीकरण भारत छोड़ो, भगवाकरण भारत छोड़ो।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी पर विश्वास खो दिया है। सबसे महान लोकतंत्र के प्रधान मंत्री का नई संसद के कक्ष में बहुमत के धार्मिक संतों के सामने झुकने का तमाशा हमें शर्म से भर देता है। पुलिस दुर्व्यवहार और गोलीबारी करती है चैंपियन पहलवानों के खिलाफ एफआईआर हमें शर्म से भर देती है। हरियाणा के 3 जिलों की 50 पंचायतों द्वारा मुस्लिम व्यापारियों को राज्य में प्रवेश करने से मना करने का पत्र जारी करना हमें शर्म से भर देता है। 'नफरतों की जंग में अब देखो क्या हो गया, सब्जी हिंदू हुई और बकरा मुसलमान हो गया'। हर कोई पूछता है कि मोदीजी नहीं तो कौन? मणिपुर पर इस निष्क्रियता के बाद, भारत कहेगा, मोदी के अलावा कोई भी।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम सिर्फ मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे।
अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- 'भारत छोड़ो'। अगर इन्हें पता चल जाए कि 'भारत छोड़ो' का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे वो भी नहीं बोलेंगे। आप जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?
विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। वहीं, सदन में लगातार जारी हंगामे के बीच विपक्ष मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पीएम मोदी के भाषण की मांग कर रहा है।
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे आज जवाब, पढ़ें पूरी खबर
Parliament Live, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=hS10kzYD03k