संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा और कांग्रेस नेता अधीर रंजन के निलंबन को लेकर आज फिर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के विरोध में विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।
संसद सत्र समाप्त होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता।
संसद क मानसून सत्र से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
राहुल ने कहा कि सिर्फ सेना ही नहीं प्रधानमंत्री के हाथ में तमाम तरीके होते हैं पर वो कुछ कर नहीं रहे हैं। वह सदन में बैठ कर हंस रहे हैं। राहुल ने कहा कि मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे।
राहुल गांधी ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाने के सवाल पर कहा कि मणिपुर जल रहा है और अमित शाह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमारी बात मानते हैं, तो क्या गृहमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर जलता रहे।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दो घंटे के भाषण के अंत में मणिपुर की बात की। मैंने कल कहा था कि भाजपा ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है। कल जब मैंने पीएम को हंसते, मजाक करते देखा तो मैंने सोचा कि ये ऐसा कैसे कर सकते हैं, क्या पीएम को पता नहीं है कि देश में क्या हो रहा है। यह राहुल गांधी या कांग्रेस के बारे में नहीं है। अगर वो वहां जाना नहीं चाहते उसके भी कारण होंगे पर मणिपुर के बारे में बात तो कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने सांसद के मानसून सत्र के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल लोकसभा में पीएम मोदी ने दो घंटे भाषण दिया। इस दौरान वह हंस रहे थे, मज़ाक कर रहे थे, यह भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। देश का एक हिस्सा जल रहा है, वहां बलात्कार हो रहे हैं और पीएम हंस रहे हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले महीने से जब से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हुई हैं, तब से हम सदन और सदन के बाहर रामायण और महाभारत का जिक्र खूब सुन रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हमारे देश के लोग अच्छी तरह से जागरूक हैं और वे उनके मुखौटे हटा ही देंगे।
संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया। राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है। 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हमने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है और हम अध्यक्ष द्वारा आयोजित चाय में शामिल नहीं होंगे। यह अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का विरोध है। हम मांग करते हैं कि निलंबन को जल्द से जल्द रद्द किया जाए।"
लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को दबाना चाहते हैं और संविधान के तहत चलना नहीं करना चाहते। इसलिए सभी दलों (I.N.D.I.A गठबंधन) के लोग यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनके गैरकानूनी काम के खिलाफ लड़ते रहेंगे। लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हम संसद के अंदर और बाहर हर जगह लड़ेंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अन्य विपक्षी नेताओं के साथ, 'लोकतंत्र बचाओ' और 'लोकतंत्र खतरे में है' लिखी तख्तियों के साथ संसद परिसर के अंदर अंबेडकर प्रतिमा की ओर मार्च किया।
लोकसभा ने ई-गेमिंग, कैसीनो पर 28 प्रतिशत कर लगाने के लिए केंद्रीय एकीकृत जीएसटी कानूनों में संशोधन पारित किया
भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कानून के तहत हम राजद्रोह जैसे कानूनों को निरस्त कर रहे हैं।
संसद के बाहर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन। अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन।
IPC का नाम बदला गया। IPC को अब भारतीय न्याय संहिता कहा जाएगा। CrPC को अब भारतीय नागरिक संहिता कहा जाएगा। INDIAN EVIDENCE ACT को अब भारतीय साक्ष्य संहिता कहा जाएगा।
लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि संसद लोगों के सवालों के लिए है और विधेयकों पर चर्चा होनी चाहिए। हालांकि, विपक्ष का मकसद केवल हंगामा करना था और आखिरी दिन तक उन्होंने इसे जारी रखा है।
लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम ने देश के सामने 5 प्रण रखे थे। उन्होंने कहा था कि देश से गुलामी की निशानियों को मिटाना है। अमित शाह ने लोकसभा में CrPC संशोधन बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि पुराने कानून में बदलाव के लिए यह बिल है। अंग्रेजों के बनाने कानून बदले जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी दलों ने पिछले कुछ दिनों से मणिपुर के बहाने संसद नहीं चलने दी। कल जब पीएम ने मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर पर बोला तो पूरा विपक्ष वॉकआउट कर गया था। पूर्वोत्तर के सभी एनडीए सांसदों ने इसकी निंदा की है और हम प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखने जा रहे हैं कि उन्होंने कल मणिपुर और पूर्वोत्तर पर विस्तार से बात की।
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए आप अपशब्द कहेंगे, गलत बातें कहेंगे। ऐसे व्यक्ति से तुलना करेंगे जो आपकी देन है, इसके लिए विपक्ष ही ज़िम्मेदार है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि जो लोग चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया है। विपक्ष नए पेश किए गए विधेयक में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले पैनल से सीजेआई को बाहर करने का विरोध कर रहा है।
अधीर रंजन के निलंबन पर सदन में हंगामा जारी है। आज दोपहर राहुल गांधी 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रह सकते हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि अफसोस की बात है कि उन्होंने आखिरी दिन एक अच्छे सदस्य को निलंबित कर दिया।
बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि काम नहीं हो रहा है, जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं। सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं। क्या पहले ऐसा होता था? अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है। बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता, अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह मानसून सत्र के आखिरी दिन संसद पहुंचे।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम इसे लेकर बहुत चिंतित हैं। प्रमुख विपक्षी दल के प्रमुख नेता को सदन में भाग लेने के अधिकार से वंचित करना और उन्हें इस तरह से निलंबित करना अलोकतांत्रिक है।
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण और अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "मैं मोदी जी को मणिपुर के बारे में बोलने के लिए मजबूर करने के लिए कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं। मैंने मोदी जी को कई बार बोलते हुए सुना है, लेकिन कल उनके वाक्य और उच्चारण ऐसे थे कि कहीं और जा रहे हैं, और उनके चेहरे से पता चला कि वे हार रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी का निलंबन संसद में तानाशाही और संख्या का दुरुपयोग है।
लोकसभा से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने अधीर रंजन चौधरी से उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, यह फैसला करना स्पीकर पर निर्भर करता है।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत की जनता ने 2014 और 2019 दोनों में विपक्ष के प्रति अपना अविश्वास प्रकट किया था। कल, संसद में अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया, और मुझे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष और अधिक अविश्वास के साथ विफल होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि अधीर रंजन को सिर्फ नीरव मोदी का नाम लेने पर सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा। नीरव का अर्थ है शांत, मौन। आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा पर बयान दिया। पीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, यह अपराध अक्षम्य हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोशिश कर रही है।
पीएम मोदी के संसद में बयान पर क्या बोली कांग्रेस, पढ़ें पूरी खबर
Parliament live, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=hqB0U17fITY