Parliament Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र का आज 6वां दिन है। मणिपुर के मुद्दे पर शुक्रवार को भी संसद में संग्राम के आसार हैं। विपक्षी सांसद आज सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को 27 जुलाई और आम आदमी पार्टी ने अपने सांसदों को 27 और 28 जुलाई को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मंजूर करने के बाद विपक्षी दल आज ही प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
मणिपुर में जारी गतिरोध को कम करने के लिए केंद्र ने बुधवार को राज्य के कुकी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एक IB अधिकारी की मैतेई नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत हुई। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
कांग्रेस नेता ने रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसा क्यों है कि मणिपुर शब्द भाजपा और मोदी सरकार के लिए हानिकारक है? क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?
VIDEO | "Why is it that the word Manipur is inimical to the BJP and the Modi government? Is Manipur not part of India?" asks Congress leader @rssurjewala pic.twitter.com/Hf6LOutfI3
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा कल 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि इस सरकार को स्थिति पर भरोसा रखना चाहिए। या तो स्थिति सामान्य नहीं है, तो उन्हें दुनिया को यह बताना बंद कर देना चाहिए कि यह सामान्य है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह बताना बंद करें कि स्थिति सामान्य है क्योंकि अगर ऐसा है सामान्य है तो ईद पर नमाज़ न रोकें, जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ न रोकें। धार्मिक नेताओं को उनकी धार्मिक और सामाजिक ज़िम्मेदारियां निभाने से न रोकें।
#WATCH | Srinagar, J&K: National Conference leader Omar Abdullah says, "I think this government should have confidence in the situation. Either the situation is not normal, then they should stop telling the world it's normal. Stop telling the Supreme Court the situation is… pic.twitter.com/HBHF527JLv
— ANI (@ANI) July 27, 2023
भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि तरह से राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, उससे देश की जनता के सामने कांग्रेस बेनकाब हो गई है। सरकार संसद में मणिपुर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सदन को चलने नहीं दे रहे हैं और चर्चा से भाग रहे हैं।
VIDEO | "The way Rahul Gandhi has tweeted, it has exposed the Congress in front of people of the country. The government is ready to discuss in detail Manipur issue in the Parliament. However, Congress and other opposition parties are not letting the House function and running… pic.twitter.com/qWgj9djTYv
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों की अपील के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वह अब अपने निलंबन के खिलाफ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर संसद की कार्यवाही स्थगित होने तक धरने पर बैठेंगे। निलंबन के बाद से संजय सिंह संसद परिसर में लगातार धरने पर हैं। उन्हें सोमवार को सदन में हंगामा और आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए वर्तमान मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि काले कपड़े तो मातम में ही पहने जाते हैं। यह जो नई पार्टी बनी है उसके जन्म के साथ ही कोई स्वर्ग सिधार गया होगा इसलिए ये काले कपड़े पहनकर आए हैं। सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है, इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। कुछ लोग तो पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं। इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सरकार सबको समान नज़र से देखे?
#WATCH काले कपड़े तो मातम में ही पहने जाते हैं। यह जो नई पार्टी बनी है उसके जन्म के साथ ही कोई स्वर्ग सिधार गया होगा इसलिए ये काले कपड़े पहनकर आए हैं…सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है, इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। कुछ लोग तो पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं।… pic.twitter.com/FXIe2QETAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
विपक्ष के हंगामे के देखते हुए लोकसभा को तीन बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों की अपील के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वह अब अपने निलंबन के खिलाफ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर संसद की कार्यवाही स्थगित होने तक धरने पर बैठेंगे। निलंबन के बाद से संजय सिंह संसद परिसर में लगातार धरने पर हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संसद के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा पीएम मोदी को मणिपुर पर विपक्ष के सवालों का सामना करना चाहिए।
VIDEO | "PM Modi should face opposition's questions on Manipur," says Punjab CM @BhagwantMann as he joins opposition's protest outside the Parliament. pic.twitter.com/03PhNBtbfV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
एक वीडियो मैसेज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि देश के पीएम मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के पीएम हैं। उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं?
— Congress (@INCIndia) July 27, 2023
वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं?
ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है।
वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/Hj8jF6Orrp
संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के दौरान हंगामा मच गया क्योंकि ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, जबकि विपक्ष के सदस्यों ने 'भारत, भारत' के नारे लगाए।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदम्बरम ने कहा कि संसदीय प्रक्रिया बहुत स्पष्ट रूप से कहती है कि जब कोई अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो सरकार उस पर मतदान होने तक कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर सकती है, लेकिन सरकार लोकसभा में पारित करने के लिए विधेयक ला रही है। यह पूरी तरह से गलत है, यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है।
VIDEO | "The parliamentary procedure very clearly says when a no-confidence motion is admitted by the Speaker, the government cannot carry out any substantive business until it's voted, but the government is bringing bills to be passed in the Lok Sabha. This is completely wrong,… pic.twitter.com/owMQ7xCnlE
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? खड़गे ने कहा कि इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं।
#WATCH सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई… pic.twitter.com/lM4B0ZpmkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है। देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो हमें एकता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम जहां देशहित, प्रगति की बात हो वहां हमें राजनीति को दरकिनार कर उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।
#WATCH …यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है…देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो… pic.twitter.com/ee3dNJqyeA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि वे 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लाए और देखें कि उनका क्या हश्र हुआ और लोगों ने हमें क्या दिया।
VIDEO | "They (opposition) moved a no-confidence motion in 2018 and see what fate they met and what people gave us," says BJP leader @naqvimukhtar on opposition's no-confidence motion against the government. pic.twitter.com/VdMAxkcL19
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा कि यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है? इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी।
#WATCH …यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?…इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी: विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले… pic.twitter.com/cibgzocScz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है? वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।
#WATCH भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?…वहां… pic.twitter.com/LmBKmYuNWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उस दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2023 में आप अविश्वास प्रस्ताव लाइए, वे तैयारी करके आए पर उसमें भी विविधता है। कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी से बातचीत किए अविश्वास प्रस्ताव दिया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा, बाद में काला पहनकर ही घूमना पड़ेगा। हमारे गृह मंत्री 3 दिन के लिए मणिपुर गए थे।
#WATCH उस दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2023 में आप अविश्वास प्रस्ताव लाइए, वे तैयारी करके आए पर उसमें भी विविधता है। कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी से बातचीत किए अविश्वास प्रस्ताव दिया है…अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा, बाद में काला… pic.twitter.com/jO7NRqsVko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने संसद के बाहर मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
VIDEO | Leaders of INDIA opposition alliance raise slogans against government over Manipur issue outside the Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/0TOeCAH5Oy
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें। देश बहुत तेज़ी से तरक्की कर रहा है लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। वे कुछ भी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की सोच बहुत आगे की है। PM ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है, क्या वे इसे रोकना चाहते हैं?
संसद में चल रहे गतिरोध पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। हर कोई काले कपड़े पहनेगा या अपनी बांह पर काला कपड़ा बांधेगा। हम चिंतित हैं क्योंकि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, जहां सैन्य शासन है और आतंकवादियों को पनाह देता है।
#WATCH कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा…हर कोई काले कपड़े पहनेगा या अपनी बांह पर काला कपड़ा बांधेगा…हम चिंतित हैं क्योंकि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, जहां सैन्य शासन है और आतंकवादियों को पनाह देता है: संसद में चल रहे गतिरोध पर सपा नेता राम गोपाल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/MbjI9BAMcL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
विपक्षी सांसदों की सदन में नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वे पीएम मोदी की मौजूदगी में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं। पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मगन हैं। यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है।
#WATCH प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं। पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न… pic.twitter.com/jZUIVoTxFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर हम मणिपुर के बारे में बात करते हैं तो हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं। संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था, उनका माइक बंद करके विपक्ष के नेता का अपमान किया गया है। विरोध के रूप में हम आज संसद में काले कपड़े पहन रहे हैं।
VIDEO | "Our mics are switched off if we talk about Manipur, Sanjay Singh was suspended, LoP is disrespected by switching off his mic. As a mark of protest, we are wearing black (to the Parliament) today," says Shiv Sena (UBT) MP @priyankac19. pic.twitter.com/svlkSvA1E8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए पूरा भारत विपक्षी गठबंधन आज काले कपड़े पहनेगा।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे का माइक बंद कर दिया गया। विपक्ष की आवाज का गला घोंट दिया गया है। हम आज काली पोशाक पहनकर संसद में अपना विरोध दिखा रहे हैं।
VIDEO | "India's democracy is under attack. Mallikarjun Kharge's mic was switched off in Rajya Sabha. The voice of opposition has been strangled. We are showing our protest by wearing black dress (to the Parliament) today," says Congress MP @manickamtagore. pic.twitter.com/iNm8si2KWd
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए यह सुनिश्चित करने का एक साधन है कि प्रधानमंत्री मणिपुर की स्थिति के बारे में बात करें।
VIDEO | "This no-confidence motion is an 'instrument' for us to make sure that the prime minister talks about the Manipur situation," says RJD MP @manojkjhadu on opposition's no-confidence motion. pic.twitter.com/HhC9nwcqrf
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
सरकार ने लोकसभा में बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन विधेयक पेश किया। मणिपुर हिंसा पर तनातनी के बीच सरकार ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े चार विधेयकों के अलावा खान-खनिज विकास विनियमन संशोधन विधेयक भी पेश किया है। इसके अलावा वन संरक्षण संशोधन विधेयक लोकसभा में ध्वनि मत से पारित किया गया। 15 मिनट में छह विधेयक पेश किए गए।
वो अविश्वास प्रस्ताव जो NDA के लिए बना था गेमचेंजर, पढ़ें पूरी खबर
मणिपुर पर लोकसभा में हंगामा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Sq3po0sNXoY
