Parliament Budget Session: बजट का दूसरा सत्र आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को काफी हंगामेदार माना जा रहा है क्योंकि कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष की तीखी बहस देखने को मिलेगी। यह सत्र 4 अप्रैल तक चलने वाला है। बड़ी बात यह है कि इस सत्र में केंद्र वक्फ बिल लेकर आने वाली है, जेपीसी के सुझावों के साथ इसे पेश किया जाना है। लेकिन बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन एक सुर में इसका विरोध करने वाला है। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ और भारत को मिली धमकी पर भी बहस होती दिखेगी।
मणिपुर का बजट होगा पेश
इसके अलावा इसी बजट सत्र में मणिपुर का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा, इस समय वहां पर क्योंकि राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है, ऐसे में राज्य की आर्थिक स्थिति का ध्यान वित्त मंत्री सीतारमण को रखना है। मणिपुर में जब से फ्री मूवमेंट को हरी झंडी दिखाई गई थी, कई इलाकों में हिंसा की आग फिर फैली है, एक शख्स की मौत की खबर भी है, ऐसे में इस मुद्दे को लेकर भी विपक्ष हमलावर रहने वाला है।
शिक्षा नीति पर होगी बहस
वैसे नई शिक्षा नीति के तहत दक्षिण के राज्यों में क्योंकि हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर रखा गया है, इस पर भी काफी विवाद चल रहा है, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि वे इसे स्वीकार नहीं करने वाले हैं, वे दूसरे राज्यों के सीएम से भी बात कर रहे हैं। यानी कि यह मुद्दा अब संसद में गूंजने वाला है, इस पर भी जमकर सियासत होगी।
इलेक्टोरल रोल के मुद्दे पर विवाद
खबर तो यह भी है कि इसी सत्र में टीएमसी फिर चुनावी पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाली है। इलेक्टोरल रोल को लेकर सारा विवाद है और टीएमसी चाहती है कि पूरा इंडिया गठबंधन इस मुद्दे पर केंद्र को घेरे। ऐसे में यह मुद्दा भी बजट सत्र के दौरान ही उठने वाला है। संसद से जुड़ी दूसरी खबरों के लिए जनसत्ता के इस पेज पर चलें