संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने बताया है कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश करेंगी। एक फरवरी को बजट दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है।
आम जनता को मिला मौका! आप भी सरकार को भेज सकते हैं अपना सुझाव
रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘भारत सरकार की अनुशंसा पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र 2026 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के लिए मंजूरी दे दी है।’
13 फरवरी को समाप्त होगा पहला चरण
रिजिजू ने कहा, ‘‘यह सत्र 28 जनवरी 2026 को शुरू होगा और 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और 9 मार्च से संसद की बैठक दूसरे चरण के लिए फिर शुरू होगी।’’
संसद के शीतकालीन सत्र की तरह बजट सत्र में भी कई विधेयक पेश किए जाने या उन पर चर्चा होने की संभावना है। इसी बीच, भारत फरवरी में दिल्ली में इस साल के एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी भी करेगा। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
पीएम मोदी पर ट्रंप की टिप्पणी, भारत सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब?
