राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसदों ने 28 जुलाई को संसद में हंगामा किया। उनकी तरफ से अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी से माफी की मांग हुई। इस विवाद के बीच सोनिया गांधी ने अधीर रंजन का बचाव किया और कहा कि वो माफी मांग चुके हैं। वहीं आपत्तिजनक बयान को लेकर अधीर रंजन चौधरी द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भावुक हो गए और सोनिया गांधी को अपना अभिभावक बताया।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा, “संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मेरा नाम लेकर मुझ पर हमला किया। जिसपर मैंने जवाब देने का समय मांगा लेकिन मुझे मौका नहीं मिला और सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में मैं अध्यक्ष के पास गया, उनसे विनती की कि मुझे मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देने की अनुमति दी जाए।
अधीर रंजन बोले- लगा कि मैं अनाथ नहीं हूं
अधीर रंजन ने कहा कि सोनिया गांधी भी स्पीकर के पास गईं और मेरा पक्ष रखने के लिए समय देने की बात कही। उन्होंने स्पीकर से कहा कि “अधीर को जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए।” अधीर रंजन ने कहा कि यह मेरे संसदीय करियर का बेहद महत्वपूर्ण दिन था, मुझे लगा कि मैं अनाथ नहीं हूं…सोनिया गांधी में मेरी अभिभावक हैं।”
वहीं माफी मांगने के सवाल पर अधीर रंजन ने कहा कि पाखंडियों (भाजपा) से माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक चूक है, और कुछ नहीं। मैं हिंदी का अधिक ज्ञान नहीं है, मैं एक बंगाली भाषी व्यक्ति हूं, मेरी जुबान फिसल गई। मेरी कोई गलत मंशा नहीं थी।
”मेरी पार्टी की नेता भी महिला हैं, अनादर कैसे कर सकता हूं”:
अधीर रंजन ने कहा कि मेरी पार्टी की नेता भी एक महिला हैं, मैं महिलाओं का अनादर कैसे कर सकता हूं? उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से निजी तौर पर मिलूंगा और माफी मांगूंगा। वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं। मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?”
चौधरी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से, हम मूल्य वृद्धि, बढ़ती बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और विपक्षी दलों को डराने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस तरह के मुद्दों को उछाल कर चर्चा से भाग रही है।”
विवाद का केंद्र मैं हूं लेकिन हमला सोनिया गांधी पर हो रहा है:
अधीर रंजन ने कहा कि कल संसद में मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देने का मौका मुझे नहीं दिया गया था। मैंने आज संसद में जवाब देने का मौका मांगा है। जिस तरह से कल संसद में सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया। उसपर सरकार को माफी मांगनी चाहिए। मैं इस विवाद के केंद्र में हूं। लेकिन बीजेपी सोनिया गांधी पर हमला कर रही है। बता दें कि सदन में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच कथित कहासुनी के एक दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को गांधी प्रतिमा के सामने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
क्या है मामला:
दरअसल सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ को लेकर हो रहे कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के दौरान एक निजी चैनल से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग किया था। जिसपर लोकसभा में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन और सोनिया गांधी से माफी की मांग की।