Air India: बुधवार (4 जनवरी) को दिल्ली (Delhi) से पेरिस (Paris) जा रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में उड़ान के दौरान ही खराबी पाई गई, जिसका पता चलते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इस विमान में 210 यात्री सवार थे। विमान की लैंडिंग (Flight Landing) के बाद एयर इंडिया (Air India) की ओर से संदेश जारी किया गया कि विमान अपने सभी 210 यात्रियों को लेकर सुरक्षित रूप से दिल्ली के हवाई अड्डे (Airport) पर उतरा है।
एयर इंडिया B787-800 विमान VT-AND की Emergency Landing
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एयर इंडिया B787-800 विमान VT-AND ने दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरी थी कि तभी AI143 स्लैट्स ड्राइव स्नैग इश्यू की वजह से एयर टर्नबैक में खराबी आने की वजह से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरने के बाद डीजीसीए ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।
Air India की फ्लाइट में पहले भी आई थी खराबी
ये कोई पहला मौका नहीं है जब एयर इंडिया के विमान में खराबी आई हो। पिछले महीने दुबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी जिसके बाद उसे मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर उसकी लैंडिंग करवाई गई थी। एयरलाइन ने तब बयान जारी किया था कि हैदराबाद से दुबई के लिए विमान A320 VT-EXV संचालन AI-951 पीले हाइड्रोलिक सिस्टम के खराब होने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया था। इस विमान में 143 यात्री सवार थे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हुई Emergency Landing
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खराब मौसम के कारण विमानों को उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे दो विमानों को अन्य राज्यों के विमानतल पर भेजा गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में खराब मौसम के कारण दृश्यता में कमी आ गई थी, जिसके कारण एआईसी 651 (मुंबई से रायपुर) और आईजीओ 6687 (अहमदाबाद से रायपुर) विमानों को नागपुर और भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआईसी 651 को सुबह 11:53 बजे तथा आईजीओ 6687 को दोपहर 12:37 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमान तल पर उतरना था।