गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशाल परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में केंद्रीय शस्त्र बलों सहित विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमें भी शामिल होंगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हर 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 1 से 15 नवंबर तक भारत पर्व 2025 मनाया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह सात बजकर 55 मिनट से शुरू होने वाली पहली परेड में हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को सरदार वल्लभभाई पटेल को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उनकी कोई मूर्ति या स्मारक नहीं बनवाया। महात्मा गांधी के साथ सरदार पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ थे।

अमित शाह ने कहा, “महात्मा गांधी के साथ मिलकर सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ मजबूत की। राष्ट्र की नींव बनाने में उनका योगदान बहुत बड़ा है। फिर भी कांग्रेस ने इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि देश सरदार पटेल को भुला दे और पार्टी ने उनके नाम पर कोई प्रतिमा या स्मारक नहीं बनवाया।”

यह भी पढ़ें: ‘Statue of Unity इतनी शानदार होगी अंदाज न था’, उमर अब्दुल्ला बोले- यह सरदार पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि