राजद के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने पटना से आई जेट एअरवेज की फ्लाइट की एक विमान परिचारिका के साथ उस समय कथित रूप से बदसलूकी की, जब उसने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा।

एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था।

सूत्र ने कहा, जब विमान परिचारिका ने यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो वे चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे दुर्व्यवहार भी किया। संपर्क किए जाने पर पप्पू ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया।

यादव ने कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ। जेट एअरवेज ने बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई।

सीआइएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है।