अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर भारत में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बाधित करने की सीएनएन की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था कि “हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं।” रिहाना के इस ट्वीट पर भारत में तूफान मच गया है। राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक इस पर चर्चा हो रही है। टीवी चैनलों पर भी इसको लेकर लंबा डिबेट चल रहा है।
न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत में पूछता है भारत कार्यक्रम में राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने सामाजिक कार्यकर्ता सैयद जरीन से पूछा
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला रिहाना के साथ बावले हो गया है। पहले यह बताओं कि उनका अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना से रिश्ता क्या कहलाता है? कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
डिबेट के दौरान दोनों पैनलिस्ट आपस में बिना रुके लगातार बोलते रहे। ममता काले ने कहा कि पैसा देकर बयान देने का अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है। सैयद जरीन ने कहा कि किसानों की बातें कोई नहीं सुन रहा है। आप दिन भर ट्वीट पर बहस करते हो, सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही है जो परेशान हैं। इस दौरान दूसरे पैनलिस्ट बोल ही नहीं पा रहे थे।
उधर, अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बुधवार को फिर से ट्विटर पर भिड़ गए, जिसमें फिल्म “क्वीन” की अभिनेत्री ने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली रिहाना के लिए गायक-अभिनेता दोसांझ द्वारा विशेष गीत सर्मिपत करने की आलोचना की।इसके बाद दोसांझ ने ट्वीट कर रनौत से उन्हें “बोर नहीं” करने के लिए कहा।
#IndiaAgainstPropaganda | रणदीप सिंह सुरजेवाला का अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना से रिश्ता क्या कहलाता है?: राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने सामाजिक कार्यकर्ता सैयद जरीन से पूछा
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/w8StFAgGf7
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 3, 2021
दिसंबर में पंजाब की महिला किसान को गलत पहचान कर उनके बारे में गलत टिप्पणी करने वाली कंगना को दोसांझ ने ट्विटर पर आड़े हाथों लिया था और दोनों के बीच विवाद छिड़ गया था। रिहाना द्वारा किसानों का समर्थन करने के बाद दिलजीत ने उनसे प्रभावित होकर उन्हें एक गीत सर्मिपत किया जिसका शीर्षक “रिरी(रिहाना)” है। यह गीत 2.16 मिनट लंबा है।