भारत में कोरोनावायरस महामारी के बीच विपक्ष ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। दरअसल, कई राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के चलते 45+ के ऊपर के लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। हाल ही में इस स्थिति के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 45 से नीचे के लोगों को टीका न लगाने की बात कही। इस फैसले का एक टीवी डिबेट में जब आम आदमी पार्टी की महिला नेता बचाव करने लगीं, तो एक पैनलिस्ट भड़क गए और एंकर से शिकायती प्रवक्ताओं को बाहर करने की बात कहने लगे।

क्या थी बहस?: दरअसल, रिपब्लिक टीवी के शो- पूछता है भारत में आप नेता ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे। साथ ही दिल्ली सरकार के 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण रोकने के फैसले का बचाव भी किया। इस पर पहले तो एंकर ने कहा कि दिल्ली कोई खास नहीं है, जहां सिर्फ वैक्सीन की कमी हुई है। हर एक प्रदेश में कई जगह ऐसा है कि हफ्ते में एक दिन या दो दिन वैक्सीन नहीं लग पा रही। लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं कि सीएम पत्रकार वार्ता कर दे कि वैक्सीन बंद, युवाओं को वैक्सीन नहीं लगेगी।

एंकर की इस बात के बाद पैनल में बैठे प्रोफेसर कपिल कुमार ने भड़कते हुए कहा, “मैं आपके चैनल पर आगे नहीं आउंगा। क्योंकि आपने एक मजाक बना दिया है और अराजकतवादियों को प्लेटफॉर्म दे दिया है उल्टा-सीधा बोलने को। इनकी क्या विशेषज्ञता है। जब भी कोई युद्ध होता है तो देश का प्रधान उसे आर्मी जनरल के लिए छोड़ देता है। यह डॉक्टरों और साइंटिस्टों की लड़ाई है, इसे मुख्यमंत्री नहीं लड़ सकते। अपने बयान देकर के।”

पैनलिस्ट बोले- देश एक्सपर्ट को सुनना चाहता है, बकवास नहीं: पैनलिस्ट ने गुस्सा होते हुए कहा, “पिछले एक साल से बकवास कर रहे हैं कि मिल कर लड़ना चाहिए। इनकी तू-तू, मैं-मैं सुनकर हम थक गए हैं। इनके पास क्या प्लान है। किसी युद्ध में योजना होती है। इनकी प्लानिंग रोज बदलती है। देश एक्सपर्ट को सुनना चाहता है। देश इनकी बकवास नहीं सुनना चाहता। अगर आपका चैनल राष्ट्रवादी चैनल है, तो बाहर निकालिए इन प्रवक्ताओं को और लाइए एक्सपर्ट्स को बोलने के लिए। विदेशी चैनलों को देखिए, वो बकवास नहीं करवाते प्रवक्ताओं की। माफ कीजिए मुझे। नहीं चाहिए आपका चैनल।”

‘अर्नब इस चैनल से गए और आप लोगों ने तमाशा बना दिया’: इस पर जब एंकर ऐश्वर्य कपूर पैनलिस्ट को समझाने लगे। तो प्रोफेसर कपिल कुमार ने कहा कि हर पीड़ित पूछ रहा है आपसे कि इनकी बकवास आप चैनल पर क्यों करवाता है। आप हमारे सैनिकों की बेइज्जती करवाते हैं इन लोगों को बुलाकर। चीन की एजेंट हैं ये उनको आप जगह देते हैं चैनल पर। ऐश्वर्य आप ऐसा कर सकते हैं। अर्नब के चैनल से गायब होने के बाद से आप लोगों ने तमाशा बना दिया है चैनल का।