अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। गांधी जयंती के दौरान यहां मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सेंट्रल हॉल में बापू के साथ जिन्ना की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। विवि प्रशासन से जब इस बारे में पूछा गया, तो उसने मामले की जानकारी न होने की बात कही। पर हैरत की बात है कि दो अक्टूबर को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन खुद एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर मो.हनीफ बेग ने किया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि यहां जिन्ना जयंती नहीं थी, जो बापू-जिन्ना की तस्वीरें साथ लगाई जाएं। अगर उनके फोटो साथ लगाने हैं, तो उन लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
‘टीओआई’ के मुताबिक, विवि के प्रवक्ता शफे किदवई ने कहा कि एएमयू प्रशासन को इन तस्वीरों के बारे में कुछ नहीं मालूम है, जिन्हें बाद में गुपचुप तरीके से हटा दिया गया। लेकिन देर शाम इस मामले को लेकर लाइब्रेरियन अमजद अली पर गाज गिरी। विवि प्रशासन ने उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया।
अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सतीश गौतम ने बताया, “हम बापू के साथ जिन्ना की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि देश के विभाजन के लिए जिन्ना ही जिम्मेदार थे।” सांसद ने इस मामले में उप कुलपति तारिक मंसूर से संपर्क करना चाहा, मगर वह उस दौरान विदेश के दौरे पर थे।
वहीं, पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत में पूछा, “वे गांधी जयंती मना रहे थे कि जिन्ना जयंती? यह एक शैक्षणिक संस्थान है और उन्हें (चित्र प्रदर्शनी लगाने वाले) इसका यूं अपमान नहीं करना चाहिए। अगर उन्हें जिन्ना की तस्वीरें दिखानी ही हैं, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”
उधर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा नियंत्रण समिति के सदस्य मनवेंद्र प्रताप सिंह सवाल उठाया कि आखिर जिन्ना का जिन्न विवि में क्यों भटकता रहता है? बकौल सिंह, “गांधी जी के साथ ढेर सारी सम्मानजनक शख्सियतों का नाम जुड़ा था। ऐसे में उनके साथ जिन्ना की तस्वीरें क्यों प्रदर्शित की गईं?”
आपको बता दें कि इसी साल मई में एएमयू छात्र संघ के दफ्तर में जिन्ना की तस्वीर को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ था। दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तब इसे मुद्दा बनाया था, जिसके बाद उन्होंने कैंपस के गेट के पास जिन्ना के पुतले फूंके थे और जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया था।
[bc_video video_id=”5802500472001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]