Indian Air Force Aerial Strike: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर जबर्दस्त हमला किया है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के एक समूह ने पाकिस्‍तान में घुसकर बड़े आतंकी कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया है। एएनआई के अनुसार, 1000 किलो के बम आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर गिराए गए, इसमें जैश-ए-मोहम्‍मद का कंट्रोल रूम भी ध्वस्‍त हो गया। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स को रोकने के लिए F16 विमान का इस्तेमाल किया था। लेकिन भारतीय वायुसेना की फॉर्मेशन के सामने पाकिस्तान का F16 विमान कुछ नहीं कर पाया और उसे वापस जाना पड़ा। एएनआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। एएनआई के ये ट्वीट करते ही भारतीय यूजर्स के रिएक्शन आना शुरू हो गए और लोगों ने पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।

Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates

एक यूजर ने लिखा “सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए।” कुछ यूजर्स ने लिखा “पाकिस्तान के पास F16 विमान ही है क्या बस।” एक यूजर ने लिखा “इनसे अपना देश संभाला नहीं जाता और इन्हें कश्मीर चाहिए।” एक यूजर ने लिखा “वो लोग टमाटर के लिए रो रहे थे हमने केचप दे दिया” भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट, चकोटी के अलावा खैबर पख्तूनवा में भी एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में इंडियन आर्मी भी शामिल थी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।

इस हमले के बाद पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।’’