जब से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उसके बाद से ही कायर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान अब लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में लगातार पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग हो रही है और भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना को किसी भी गलत पाकिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ खुली छूट मिली हुई है।
सेना प्रमुख स्थानीय लोगों के संपर्क में बने हुए
एलओसी पर पाकिस्तान की सेना की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है और इसमें 10 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगातार स्थानीय लोगों के संपर्क में बने हुए हैं और मामले पर नजर रखे हुए हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
रक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “भारतीय सेना पाकिस्तान सेना द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी नज़र रख रही है। भारतीय सेना प्रमुख लगातार स्थानीय लोगों के संपर्क में हैं और पाकिस्तानी सेना की कार्रवाइयों पर नज़र रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों के इस्तेमाल का उचित जवाब देने के लिए संरचनाओं को परिचालन स्वतंत्रता है। कल रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकी शिविरों पर सटीक निर्देशित विशेष हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी की है। तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया।”
पाकिस्तान पर काल बनकर टूटे 25 मिनट, इंडियन आर्मी ने जारी की ऑपरेशन सिंदूर की पूरी Timeline
पाकिस्तानी गोलीबारी में 11 भारतीय निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है, जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान कितना बौखलाया हुआ है और अपनी नाकामी के बाद भारत की ओर गोलियां बरसा रहा है। हालांकि भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उसे हर तरह की कार्रवाई की छूट मिली हुई है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय का बयान
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”