पाकिस्तान द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास के रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर की गयी भारी गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह पुंछ में कर्नी सब्जयान के गांवों पर 120 एमएम के भारी मोर्टार गोले दागे जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल गयी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की जो क्षेत्र से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी।’’
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार, राकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) और स्वचालित हथियारों से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। पाक सैनिकों ने रात्रि साढ़े 11 बजे से संघर्षविराम का उल्लंघन शुरू किया। कुछ गोले रिहायशी इलाकों में भी गिरे।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में अब्दुल हामिद नामक एक ग्रामीण की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुंछ के पुलिस अधीक्षक जे एस जौहर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच नौ सितंबर को होने वाली महानिदेशक स्तर की वार्ताओं से पहले इस साल सितंबर में पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
घुसपैठ और स्नाइपर हमलों समेत जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन कुछ ऐसे प्रमुख मुद्दे हैं, जो भारत पांच दिवसीय वार्ताओं के दौरान पाकिस्तान के समक्ष उठा सकता है।
पिछले महीने भी पाकिस्तान ने कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जिसमें दो जवानों समेत 11 लोग मारे गए थे और 30 से अधिक घायल हुए थे ।
वर्ष 2003 में संघर्षविराम समझौता होने के बाद से इस वर्ष तक पाकिस्तान ने 250 से अधिक बार इस समझौते का उल्लंघन किया है जिसमें सबसे अधिक 57 बार संघर्षविराम का उल्लंघन अगस्त महीने में हुआ था।