पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है। सीमा हैदर से जुड़े दस्तावेजों को नोएडा पुलिस ने वैरीफिकेशन के लिए दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास को भेज दिया है। सीमा हैदर मई के महीने में अपने 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत आ गई थी। गौरतलब है कि सीमा मीणा अवैध तौर पर भारत आई है इसलिए उसपर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।
किस आधार पर कर रही है पुलिस जांच
सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद मीडिया में इस मामले को लेकर खास चर्चा शुरू हुई। सवाल उठाया गया कि एक दूसरे देश का नागरिक कैसे नेपाल क रास्ते भारत में एंट्री कर सकता है? यह अवैध है। इसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीमा हैदर का पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड और उसके बच्चों के पासपोर्ट शामिल जमा कर लिए हैं।
अब सवाल इस दावे की सच्चाई से जुड़े हैं कि क्या सच में सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है भी या नहीं। इसकी पुष्टि के लिए ये सभी दस्तावेज पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए थे। पुलिस सीमा हैदर के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इस पूरी जांच को लेकर सीमा हैदर ने दावा किया कि उसने अपने फोन से डेटा डिलीट नहीं किया है और वह भारत से कहीं नहीं जाना चाहती है। पुलिस ने उसकी पहचान को लेकर जांच तेज कर दी है, ऐसे में सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में चार्ज शीट दर्ज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश एटीएस ने सचिन मीणा और सीमा हैदर के दस्तावेजों और आधार कार्ड में कथित तौर पर फेर-बदल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो भाइयों को हिरासत में लिया है। आरोपी पुष्पेंद्र मीणा पवन को अहमदगढ़ के एक सार्वजनिक सेवा केंद्र से हिरासत में लिया गया है। यह दोनों भाई हैं और यहीं काम करते हैं।