केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। लॉन्च के अवसर पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “देश को पूरा विश्वास है कि हमारे दुश्मन अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वो तो सिर्फ एक ट्रेलर था। उस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह अहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है तो समय आने पर वहां अब आगे बोलने की मुझे जरूरत नहीं है। आप सभी लोग खुद ही समझदार हैं। कहने का अर्थ यह है कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस का प्रैक्टिल हुआ है।”
जीत हमारी आदत बन गई- रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई मामूली घटना नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है। आज का कार्यक्रम केवल एक लॉन्च नहीं है, यह आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देने का गौरवपूर्ण क्षण है कि भारत में अपने सपनों को हकीकत में बदलने की शक्ति है। इसी विश्वास ने हमें ऑपरेशन सिंदूर में सशक्त बनाया, जहां ब्रह्मोस केवल एक प्रणाली नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा का सबसे बड़ा व्यावहारिक प्रमाण साबित हुआ।”
चार ब्रह्मोस मिसाइलों की डिलीवरी की गई- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज हम धनतेरस मना रहे हैं और इस पावन अवसर पर चार ब्रह्मोस मिसाइलों की डिलीवरी की गई। इससे सरकार को अच्छी खासी GST भी मिल रही है। योगी जी ने सुनिश्चित किया है कि इस कार्य का लाभ उत्तर प्रदेश सरकार को भी मिले। आज मां लक्ष्मी की कृपा न केवल हमारी सुरक्षा पर, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था पर भी बरस रही है। सरकार अनगिनत स्कूल बनवा सकती है, अस्पतालों का विस्तार कर सकती है और ऐसी योजनाएं लागू कर सकती है जो सीधे तौर पर आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाती हैं।”
ये भी पढ़ें: भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता, मुंहतोड़ जवाब देता है: मोदी
उन्होंने आगे कहा, “हमने देखा है, कि आजादी के बाद से कई दशकों तक, हमारे डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोग्राम के लिए, जिन एडवांस मेटेरियल और क्रिटिकल टेक्नोलॉजी की जरूरत थी, उनके लिए हमें दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। इसके चलते डिफेंस सेक्टर में, हमारी गति बड़ी धीमी रही। लेकिन आज यह जो प्रोजेक्ट लखनऊ में शुरू हो रहा है, वह इस पूरी कहानी को बदलने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।”