भारतीय सेना ने शनिवार को कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहे रहे लोगों को पाकिस्तान स्थानीय नेताओं के जरिए भड़का रहा है। इसके साथ ही सेना ने यह भी कहा एलओसी को पार करने के लिए वहां के लोगों को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा ‘स्थानीय नेताओं के जरिए पीओके के लोगों पाकिस्तान भड़का रहा है। वहां के लोगों का इस्तेमाल सीमा पार करने के लिए ढाल की तरह किया जा रहा है। पाकिस्तानी नेता उन्हें उकसाकर और ढाल बनाकर एलओसी के करीब लाने का प्रयास करते हैं।’

एलओसी पर राजौरी और सुंदरबनी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा ‘अगर भारत को किसी तरह की परेशानी हुई तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। उस स्थित में जो भी नुकसान होगा उसका जिम्मेदार सिर्फ पाकिस्तान और उसकी सेना होगी। पाकिस्तान पीओके के लोगों को ढाल बनाकर इस्तेमाल करना बंद करे।’

उत्तरी कमान के प्रमुख ने कहा कि सेना सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को अब तक विफल करने में सफल रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा से सटे गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाक आर्मी ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

सेना ने जानकारी दी कि पाक सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने माकूल जवाब दिया। गोलीबारी में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।