जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर भारत से बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को फिर से शर्मिंदगी का सामाना करना पड़ा है। दरअसल, खान को उन्हीं के गृह मंत्री ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) ऐजाज अहमद शाह ने झुठलाया है। उन्होंने कहा है, “कश्मीर मसले पर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में समर्थन हासिल करने में नाकाम रहा है और पूरी दुनिया भारत को ही सपोर्ट करती है।” गृह मंत्री के इस बयान से पहले पाक पीएम ने घाटी के मोर्चे पर 58 देशों द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने का दावा किया था।
गुरुवार (12 सितंबर, 2019) को ‘हम न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में पाक गृह मंत्री बोले- पाकिस्तान में सत्ता पर काबिज अभिजात वर्ग ने मुल्क को तबाह कर के रख दिया है। हम कहते हैं कि उन्होंने (भारत) कर्फ्यू लगाया और वहां दवाओं की सुविधा नहीं, पर लोग (दुनिया भर से) हम पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। वे इसके बजाय हिंदुस्तान पर यकीन कर रहे हैं।
गृह मंत्री ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) ऐजाज अहमद शाह मौजूदा पाकिस्तानी सरकार में अहम मंत्री हैं और इमरान खान के साथ उनके सेना के लोगों से भी तालुक्कात रिश्ते हैं। उन्होंने इससे पहले नेशनल टीवी पर कबूला था कि पाकिस्तान लाखों रुपए के जमात-उद-दावा (JuD) जैसे आतंकी संगठनों पर खर्चता है उन्हें मुख्यधारा में ला रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ तौर पर कहा था, “हमने लाखों रुपए जेयूडी पर फूंक दिए।”
इससे पहले, 26 अगस्त को पाकिस्तानी पीएम ने मुल्क को संबोधित भी किया था और कहा था कि वह यह मसला (कश्मीर का) हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली भी शामिल है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म होने के बाद से भारत व पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख हैं।
पाकिस्तान बार-बार इस संबंध में झूठ, उकसाने वाली चीजें और गलत जानकारियां फैला रहा है, जबकि भारत साफ कर चुका है कि कश्मीर उसका आंतरिक मसला है और वह उसे बातचीत से जरिए हल कर सकता है।

