पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में एलओसी के पास रिहायशी बस्तियों और भारतीय अग्रिम चौकियों पर 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागे, जिसपर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पाकिस्तान ने लगातार नौवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अगस्त में 2003 के संघर्षविराम समझौते का 40 दफा उल्लंघन हो चुका है। इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर 230 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है।
रक्षा प्रवक्ता, जम्मू, कर्नल मनीष मेहता ने आज बताया ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात ग्यारह बजे से पुंछ जिले के सौजियां और मंडी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी बस्तियों पर भारी मशीनगनों :एचएमजी: और मोर्टार से 120 एमएम और 82 एमएम के गोले दागे।’’
उन्होंने बताया कि सेना ने मुनासिब जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनो तरफ से गोलीबारी हुयी।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कल पुंछ और राजौरी जिलों में सीमा चौकियों और रिहाइशी बस्तियों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम, एचएमजी और आरपीजी दागे जिससे एक महिला की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गए।
पिछले दो दिनों में लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन में छह लोगों की मौत पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है।
15-16 अगस्त के बीच 24 घंटे के दौरान पुंछ जिले में पुंछ, सोजियान, बालाकोट, हमीरपुर, मंडी सेक्टरों और राजौरी जिले में मांजाकोट सेक्टर में 110 किलोमीटर की लंबी सीमा पर पाकिस्तान ने लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
बालाकोट सेक्टर के बेहरोट गांव में पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 35 वर्षीय नुसरत बेगम की मौत हो गई वहीं पुंछ जिले में कल दो लोग घायल हो गए जबकि राजौरी जिले के मांजाकोट सेक्टर में गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए।
भारत ने कल पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया।
स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ भारतीय चौकियों और रिहाइशी बस्तियों में पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान बसोनी के सरपंच 52 वर्षीय करामत हुसैन, 42 वर्षीय शिक्षक अब्दुल रहमान और 17 वर्षीय मोहम्मद शेराज खान अमीन के तौर पर हुयी।
बसोनी में गोलीबारी में 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी और 18 साल के मोहम्मद अमीन की यहां जीएमसी अस्पताल में मौत हो गयी।
सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट :एसडीएम: मेंढर, शेर सिंह ने बताया कि सीमाई इलाके में रहने वालों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘आज सुबह से मानकोट से लेकर बालकोट सेक्टर तक भारी गोलीबारी हुयी और मेंढर के भीतरी इलाके में गोले गिरे। लोगों से घरों में रहने और धराना तरफ से भी बीजी-बालाकोट रोड पर जाने से बचने को कहा है।’’
पिछले महीने संघर्ष विराम की 19 घटनाओं में तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।