पैंगबर पर दिये भाजपा से निलंबित नूपूर शर्मा के बयान पर जहां कई मुस्लिम देशों ने आपत्ति जताई है। वहीं पाकिस्तान से असम के एक ऑनलाइन समाचार चैनल को हैक करने का मामला सामने आया है। बता दें कि डिजिटल न्यूज चैनल ‘TIME8’ के लाइव प्रसारण के दौरान पाकिस्तानी झंडा दिखाया गया। इस हैकिंग का आरोप पाकिस्तान स्थित ‘रेवोल्यूशन पीके’ नाम के हैकिंग ग्रुप पर है।

इसको लेकर TIME8 चैनल की तरफ जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि 9 जून को पाकिस्तान स्थित हैकिंग ग्रुप ‘रेवोल्यूशन पीके’ ने असम स्थित डिजिटल न्यूज चैनल ‘TIME8’ का यूट्यूब अकाउंट उस वक्त हैक किया गया जब चैनल पर लाइव स्ट्रीम हो रही थी। पाकिस्तानी हैकर्स ने लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान पाकिस्तान का झंडा दिखाया और “पैगंबर का सम्मान करो” का संदेश भी लिखा।

बता दें कि TIME8 के एक डिजिटल समाचार नेटवर्क है, जिसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। इस चैनल के हर महीने औसत व्यूज 600 मिलियन से अधिक हैं। TIME8 डिजिटल न्यूज नेटवर्क के संस्थापक और मैनेजिंग एडिटर उत्पल कांता ने दावा किया कि पाकिस्तानी हैकर समूह रेवोल्यूशन पीके ने लाइव स्ट्रीम के दौरान चैनल को हैक किया।

उन्होंने कहा कि यह साइबर अटैक से जुड़ा मामला है। हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है। TIME8 ने कहा कि हमारे नेटवर्क की तरफ से अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। इसको लेकर गुवाहाटी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हुआ। वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इस स्थिति पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी रहे नवीन कुमार जिंदल को उनके बयानों के चलते बीजेपी ने दोनों को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। दरअसल दोनों के बयानों के बाद से भारत के लिए कूटनीतिक मुश्किलें खड़ी हो गईं। दुनिया के तमाम मुस्लिम देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर सख्त प्रतिक्रिया दी।