इमरान खान (Imran Khan) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी उठापटक जारी है। इमरान को एक मामले में मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश होना है। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान ने कहा कि जब वह मंगलवार को अल कादिर ट्रस्ट केस (Al Qadir trust case) की जांच में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की कोर्ट में जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इमरान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की संभावना 80 फीसदी है। इमरान खान को मंगलवार को 11 बजे अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल वह 2 जून तक जमानत पर हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एआरवाई के हवाले से कहा कि इमरान खान ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन का उन्हें राजनीतिक परिदृश्य से हटाने का दृढ़ संकल्प 2019 के आम चुनावों में हारने के उनके डर से उपजा है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने कहा कि वह जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहे हैं और 80 प्रतिशत संभावना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इमरान खान ने अपनी पार्टी के खिलार कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधा है। इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

इमरान की बढेंगी मुश्किलें

9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा में सरकारी संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ था। इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि 9 मई की हिंसा में संलिप्त लोगों और इसे भड़काने वालों को कानून एवं संविधान के अनुसार दंडित किया जाएगा। नौ मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से अर्धसैनिक बल के कर्मियों द्वारा खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हुए थे। इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली वायुसेना अड्डा और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने दावा किया है कि हिंसक झड़पों में 10 लोगों की मौत हुई, जबकि खान की पार्टी का कहना है कि सुरक्षाबलों की गोलीबारी में उसके 40 कार्यकर्ता मारे गए।