भारत – पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब सरकार ने इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे अपने इलाकों में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का फैसला किया है। पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि वह राज्य के पाकिस्तानी से सटे इलाकों में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने जा रही है। इसके लिए पाकिस्तान द्वारा साजिश के तहत भेजे जानी वाले हथियारों और ड्रग्स पर नकेल कसी जा सकेगी।
पंजाब सरकार ने कहा कि उनके द्वारा जो एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा, वह पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराएगा। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक कर नष्ट कर सकेंगी।