ड्रग तस्करों के खिलाफ इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार की रात एक संयुक्त अभियान के दौरान, गुजरात तट के पास भारतीय जलक्षेत्र में 77 किलोग्राम हेरोइन लेकर जा रही पाकिस्तान की एक नौका पकड़ी गई है और उसके चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 400 करोड़ है।

अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि, रविवार रात को गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और इंडियन कोस्ट गॉर्ड के संयुक्त अभियान के दौरान मादक पदार्थ को जब्त किया गया। गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ”इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस के एक संयुक्त अभियान के दौरान पाकिस्तानी नौका ‘अल हुसैनी’ और उसके चालक दल के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 400 करोड़ की 77 किग्रा हेरोइन जब्त किया गया है।”

पाकिस्तानी नौका को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट लाया गया है। गुजरात एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तानी नौका कराची बंदरगाह से रवाना हुई थी और मादक पदार्थों की डिलीवरी के लिए वेरी हाई फ्रिक्वेंसी (वीएचएफ) रेडियो चैनल और कोड वर्ड, ‘हरि-1’ और ‘हरि-2’ के जरिए संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही थी। पाकिस्तान की नौका के चालक दल के 6 सदस्य कराची के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एटीएस ने कहा कि पकड़े गए चालक दल के 6 सदस्यों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन की सप्लाई दो पाकिस्तानी तस्करों द्वारा की गई थी, जिनकी पहचान हाजी हसन और हाजी हसम के रूप में हुई थी। गुप्त जानकारी के मुताबिक, इसे पंजाब में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों तक पहुंचाया जाना था। इसे कच्छ में गुजरात तट के साथ कहीं उतारा जाना था।

बता दें कि पिछले महीने इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने भारतीय जलक्षेत्र मैं पाकिस्तान की एक नौका ‘अल्लाह पवाकल’ को पकड़ा था। तब नौका में चालक दल के सदस्यों समेत 12 लोग सवार थे।