पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरु किया है। उसका असर देखने को मिला है। दरअसल शुक्रवार को पाकिस्तान सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई पेश की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान सेना की तरफ से इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संबोधित किया। मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पुलवामा हमले पर सफाई देते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं हुआ है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने कहा कि चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं होती हैं। 2001 में जब संसद पर हमला हुआ, उस वक्त भी भारत में चुनाव होने वाले थे। पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान सेना इस घटना की जांच में जुटी थी, इसलिए जवाब देने के लिए थोड़ा वक्त लिया है। साथ ही पाकिस्तानी सेना ने कहा कि बड़े इवेंट के दौरान भारत द्वारा इसी तरह दबाव बनाया जाता है।

पाकिस्तान ISPR के डीजी ने कहा कि फरवरी मार्च में पाकिस्तान में 8 बड़े इवेंट्स होने हैं। जिनमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का पाकिस्तान दौरा, संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर चर्चा, अफगानिस्तान में शांति वार्ता, कुलभूषण जाधव मामले पर सुनवाई, करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन शामिल हैं। पाकिस्तान आर्मी के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि भारत आज तक यह कबूल नहीं कर पाया है कि पाकिस्तान आजाद हो चुका है। 1947 से कश्मीरियों पर जुल्म हो रहे हैं। आसिफ गफूर ने भारत पर ही दहशतगर्दी का आरोप लगा दिया और कुलभूषण जाधव को उसका सबूत बताया। आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता रहा है।

पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की कई स्तरीय सुरक्षा है, फिर ये कैसे हुआ कि भारत में कोई एलओसी क्रॉस करके घुसा। आप अपने सुरक्षा बलों से पूछें कि घुसपैठ कैसे हो रही है? बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से व्यापार में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया था। साथ ही पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान पर 200% कस्टम ड्यूटी लगाने का फैसला किया है। भारत की इस कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने भी गीदड़भभकी देते हुए किसी भी कार्रवाई का कड़ा जवाब देने की बात कही थी।