जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बैसरन मैदान में हुए हमले में सैयद आदिल स्थानीय व्यक्ति था, जिसकी मौत हुई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए खच्चर चालक के जनाजे की नमाज में बुधवार को हिस्सा लिया। सीएम ने मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं और इस सदमे से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे मेहमान छुट्टियां मनाने के लिए बाहर से आए थे। दुर्भाग्य से, उन्हें ताबूतों में वापस घर भेज दिया गया है।”

आदिल ने हमले को रोकने की कोशिश की

अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “जैसा कि मैंने सुना है आदिल ने हमले को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की इसलिए उसे निशाना बनाया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे।”

Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates

आदिल हुसैन शाह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे

सैयद आदिल हुसैन शाह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे। उनका परिवार आदिल की मौत के लिए न्याय मांग रहा है। न्यज एजेंसी ANI से बात करते हुए आदिल के पिता ने कहा, “मेरा बेटा काम करने के लिए पहलगाम गया था और दोपहर करीब 3 बजे हमें हमले के बारे में पता चला। हमने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन बंद था।” उन्होंने आगे बताया, “बाद में शाम 4.40 बजे उसका फोन ऑन हुआ लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। हम पुलिस स्टेशन पहुंचे और तब हमें पता चला कि वह हमले में घायल हो गया है। जो भी जिम्मेदार है, उसे इसका नतीजा भुगतना होगा।”

शाह ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी दुखद मौत ने परिवार को तबाह कर दिया है। आदिल को याद कर रोती बिलखती उनकी मां ने कहा, “वह परिवार में अकेला कमाने वाला था।”

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पत्र में लिखा है, “पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।” देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें

(भाषा के इनपुट के साथ)