Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को UT के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक घृणित कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो में एक महिला बताती है, “मैं यहां पर थी, भेलपुरी खा रही थी, मेरा पति साइड में था, एक इंसान आया और उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद ये मुस्लिम नहीं है, उसने उसको गोली मार दी।”
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 1 की मौत और 12 घायल; CM उमर बोले- यह घृणित कार्य
कई लोगों के मारे जाने की आशंका
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा कुछ देर पहले दी गई जानकारी के अनुसार, साउथ कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमलले में कम से कम 20 लोगों के घायल होने और कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों की संख्या कितनी है, यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। पहलगाम में यह आतंकी हमला, ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट J D Vance भारत दौरे पर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में दिखाई दे रहा है कि आतंकी घटना वाली जगह पर कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि महिला पर्यटक रो रही हैं और अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी।
एक अन्य महिला पर्यटक ने बताया कि जैसे ही गोलियां चलीं, वहां अफरातफरी मच गई और पर्यटक छिपने के लिए भागे, लेकिन खुले स्थान पर छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों का नाम पूछा। बैसरन में एकत्र हुए पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों से थे। मारे गए लोगों में कर्नाटक के व्यापारी मंजूनाथ राव भी शामिल हैं, जो शिवमोगा के रहने वाले थे।
पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, सभी की हालत स्थिर है। एक महिला ने पीटीआई को फोन पर बताया कि उसके पति के सिर में गोली मारी गई। एक टीवी चैनल से बातचीत में एक पर्यटक ने बताया कि हमले के समय घटना वाली जगह पर कम से कम हजार लोग मौजूद थे।
पहलगाम आतंकी हमला क्यों चिंताजनक?
कश्मीर के पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला कितना चिंताजनक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से इस घटना के बारे में जानकारी ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और वो कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
नोट: खबर में जिस वायरल वीडियो का जिक्र किया गया है, वह पत्रकार आदित्य राज कौल द्वारा शेयर किया है। हालांकि वीडियो में खूनखराबा होने की वजह से हम उसे आपके साथ साझा नहीं कर रहे हैं।