जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। देश दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। इस बीच योग गुरू रामदेव ने पहलगाम में हुई आंतकी घटना को हिंदुओं को निशाना बनाने की अब तक की सबसे बर्बर घटना कहा है।

योग गुरू रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना की बुधवार को निंदा करते हुए उसे आजाद भारत के इतिहास में हिंदुओं को निशाना बनाने की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे बर्बर घटना बताया। रामदेव ने कहा कि इस घटना के पीछे देश में गृह युद्ध भड़काने की पाकिस्तान की साजिश है, लेकिन देश में लोगों के बीच आपसी नफरत पैदा करने और खून खराबा कराने के आतंकी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

रामदेव बोले- इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ

बाबा रामदेव ने आगे कहा, “इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और भारत विरोधी लोग आतंकियों की फंडिंग कर रहे हैं।” योग गुरू ने भारत सरकार से पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जल्द भारत में विलय करने की मांग भी की। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी घटना हिंदुओं को निशाना बनाने की आजाद भारत के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी और बर्बर घटना है।”

Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates

रामदेव ने कहा कि अब ऐसी ताकतों को करारा जवाब देने का सही वक्त है । उन्होंने कहा, “हमें अब अमेरिका और इजराइल की तरह दुश्मनों को जवाब देना होगा। अब सहिष्णुता और कायरता को छोड़कर हमें अपनी ताकत दिखानी होगी। पहलगाम की घटना के बाद अब हमें चुप नहीं बैठना है।”

भारत में दो तरह के मुसलमान- बाबा रामदेव

बाबा ने आगे कहा, “इनके मंसूबों को भारत के लोग कामयाब नहीं होने देंगे। भारत के लोगों को ऐसे खड़ा होना होगा जैसे हर एक व्यक्ति पैरा-मिलिट्री, मिलिट्री का प्रतिनिधि है। जहां कई लोग जो भारत को तोड़ने की, भारत को जलाने की फितरत लेकर घूम रहे हैं क्योंकि भारत में दो तरह के मुसलमान हैं, एक वो मुसलमान जो हिंदुस्तान को, इस्लाम को और कुरान को बराबर गौरव देते हैं। वहीं, कुछ लोगों में ऐसा कट्टरवाद भर दिया गया है कि नफरत पैदा करो, घृणा भरो, खून-खराबा करो और ये सब किया जा रहा है मुख्यतः पाकिस्तान से, भारत विरोधी ताकतें पूरी फंडिंग कर रही हैं।” देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें

(भाषा के इनपुट के साथ)