कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल श्रीनगर जाएंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह उनका पहला कश्मीर दौरा है। पहलगाम हमले के बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल श्रीनगर गए थे।

गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई सर्वदलीय मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शिरकत की। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और सरकार को एक्शन के लिए पूरी तरह समर्थन किया है।

‘इस घटना ने प्रमाणित कर दिया आतंकवाद का धर्म होता है’, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- जवाब दें यह किसकी असफलता

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

सर्वदलीय मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मीटिंग में होम मिनिस्टर भी मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने उठाए गंभीर सवाल?

सर्वदलीय मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकवादियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए।

संजय सिंह ने आगे कहा कि यह आतंकी घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी? हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और एक्शन लिया जाना चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई।

क्या है शिमला समझौता जिसे पाकिस्तान ने रद्द किया, LoC पर इसका क्या होगा असर? ये हैं एग्रीमेंट की मुख्य शर्तें