जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई। इसके बाद से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को एक समयसीमा के भीतर वापस लौटने को कहा। इस बीच कई ऐसे लोग सामने आए हैं जो सालों से भारत में रह रहे हैं। उनकी शादी भी यहां पर हुई है। ऐसे ही एक महिला हैं मरियम, जिनकी शादी भारत में हुई है और वह इस्लामाबाद की मूल निवासी हैं।
यूपी में कार्रवाई तेज
मरियम की अपील ऐसे समय में आई है जब एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश 24 घंटे के भीतर लगभग 100 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाला पहला राज्य बन गया है। अब केवल एक नागरिक को वापस भेजा जाना बाकी है। राज्य सरकार ने वापस भेजे गए पाकिस्तानी नागरिकों की सही संख्या या उनके वीजा विवरण (शाॅर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म) का जिक्र नहीं किया। इसने यह भी नहीं बताया कि 30 अप्रैल को निर्वासित होने वाला अंतिम पाकिस्तानी नागरिक कौन होगा।
मैं वापस नहीं जाना चाहती- मरियम
मरियम की शादी तीन साल पहले बुलंदशहर जिले के खुर्जा निवासी आमिर से हुई थी। पाकिस्तानी महिला दो महीने पहले अपना शाॅर्ट टर्म वीजा प्राप्त करने के बाद से खुर्जा में रह रही है। मरियम ने कहा, “मैं इस्लामाबाद से हूं, लेकिन मेरी शादी यहीं हुई है। मैं अपना देश छोड़कर इस देश में आई हूं। अब यह मेरा देश है। मैं वापस नहीं जाना चाहती। यहां आने के तुरंत बाद मैनें अपने पति के साथ देश में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया।”
पाकिस्तानी सेना ने मूसा को लश्कर में भेजा? रह चुका है स्पेशल फोर्स का कमांडो
जहां मेरे पति रहते हैं, वहीं मेरा घर- मरियम
मरियम ने विनती करते हुए कहा, “जहां मेरे पति रहते हैं, वहीं मेरा घर है। मैं उनके साथ यहीं रहना चाहती हूं।” मरियम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मरियम ने कहा, “पहलगाम में जो कुछ हुआ, उससे मैं बहुत दुखी हूं। इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।”
वहीं पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने कहा, “मरियम ने एक आवेदन प्रस्तुत किया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, केंद्र के आदेश के बाद शाॅर्ट टर्म वीजा पर बुलंदशहर में रहने वाली चार पाकिस्तानी महिलाओं को पहले ही वापस भेज दिया गया है। मरियम इस जिले में एकमात्र बची हुई जो पाकिस्तानी नागरिक है, जिस पर वर्तमान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कड़ी नजर है।
केंद्र ने जारी किया है निर्देश
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए तत्काल निर्देश जारी किया था। आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सभी जिलों को पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगाने और उन्हें सीमा तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
मंगलवार को यूपी सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पूरे राज्य में पुलिस और खुफिया टीमों को तैनात किया गया था, जिसके कारण 24 घंटे के भीतर लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित कर दिया गया। नोट में कहा गया है, “केवल एक पाकिस्तानी नागरिक यूपी में रह गया है और उसे बुधवार को निर्वासित किया जाना है। उस व्यक्ति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”