पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने कई राज्यों से मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। सभी राज्यों को हवाई हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है। पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल करीब 54 साल पहले हुई थी। उस वक्त 1971 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। इस युद्ध के 54 सालों बाद अब देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने जापानी समकक्ष जनरल नकातानी सान से मुलाकात की, जबकि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की । जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों पक्षों ने सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की तथा सीमापार खतरों से निपटने के लिए बेहतर सहयोग और संयुक्त प्रयास की जरूरत पर जोर दिया। एक सरकारी बयान के अनुसार, सिंह ने भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद की पाकिस्तान की नीति की निंदा की। इसे सरकारी और गैर-सरकारी तत्वों के माध्यम से अंजाम दिया जाता है।

इससे पहले सोमवार को भारत ने रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम को गेट बंद कर दिए हैं। सलाल डैम के गेट बंद होने से चिनाब नदी में पानी बहुत कम हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसे सही कदम बताया है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है। इससे पहले भी भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें उसके जहाजों की अपने बंदरगाहों पर एंट्री बैन करना और व्यापार बंद करना शामिल हैं।

Mock Drill FAQsMock Drill ExplainedKaha Hogi Mock Drill

Live Updates

Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पाक राजदूत ने भारत के साथ तनाव कम करने के लिए रूस से मदद मांगी

17:50 (IST) 6 May 2025
पाकिस्तानी यूट्यूबर्स का काम कर रहे कांग्रेस नेता- शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने कहा कि भारत में कुछ पाकिस्तानी यूट्यूबर्स पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के सभी नेता पाकिस्तान के लिए कंटेंट बनाने में लग गए हैं। अभी हमने देखा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए, सेना के मनोबल पर हमला किया...सर्वदलीय बैठकों में कांग्रेस के नेता कहते हैं कि वे देश और सेना के साथ हैं। लेकिन सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते ही वे वोट बैंक की राजनीति करने लगते हैं...

17:48 (IST) 6 May 2025
बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'मॉक ड्रिल' में भाग लेने की अपील की

बीजेपी ने मंगलवार को देशभर में लोगों से सात मई को 'मॉक ड्रिल' में शामिल होने की अपील की। बीजेपी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लोगों से 'मॉक ड्रिल' में भाग लेने की अपील की है। वहीं, पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने देशभर में अपनी विभिन्न इकाइयों को स्थानीय प्रशासन के इस अभियान (मॉक ड्रिल) में सक्रिय तौर पर भाग लेने को कहा है।

15:56 (IST) 6 May 2025
मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है तथा पर्यटन एवं बाजार स्थलों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह से कनॉट प्लेस की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है।

15:47 (IST) 6 May 2025
स्कूलों में बच्चों को बताए जा रहे सुरक्षा के उपाय

जम्मू संभाग के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया

https://twitter.com/ANI/status/1919680016557781293

15:20 (IST) 6 May 2025
पीएम मोदी कल सीसीएस की मीटिंग करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की एक और बैठक करेंगे। कल सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक भी होगी।

15:04 (IST) 6 May 2025
बगलिहार बांध से निकल रहा पानी

रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध से कुछ मात्रा में पानी बाहर निकल रहा है। बांध के सभी गेट बंद हैं।

14:44 (IST) 6 May 2025
स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें

देश के 244 जिलों में 7 मई 2015 को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है। भाजपा संसदीय दल कार्यालय ने सभी भाजपा सांसदों से कहा है कि वे इस ड्रिल में आम नागरिक की तरह हिस्सा लें और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें। राज्यों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया गया है कि वे वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर इस ड्रिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम करें।

14:35 (IST) 6 May 2025
विनय नरवाल के परिवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास से निकलते हुए।

14:15 (IST) 6 May 2025
देश केंद्र के साथ - केटा रामा राव

7 मई की मॉक ड्रिल पर, BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने कहा, "पहलगाम में हुए सबसे निंदनीय आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आज, केंद्र सरकार इन आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए जो भी फैसला करती है, मुझे लगता है कि देश को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। और MHA द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में मॉक ड्रिल का आह्वान किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इसे सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों को इसमें भाग लेना चाहिए। क्योंकि यह राष्ट्रीय हित में है, और राष्ट्रीय हित में जो कुछ भी होगा, BRS निश्चित रूप से उसका समर्थन करेगा।"

13:45 (IST) 6 May 2025
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की विशेष भूमिका होगी - अरुण कुमार

7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा, "हमें जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, हम उसके लिए तैयार हैं। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की विशेष भूमिका होगी और हमें जो भी निर्देश मिलेंगे, हम उसके अनुसार काम करेंगे।"

13:25 (IST) 6 May 2025
एलओसी से पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

13:15 (IST) 6 May 2025
जम्मू के स्कूलों में मॉक ड्रिल

जम्मू के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है।

12:58 (IST) 6 May 2025
सिंधु जल संधि पर क्या बोले ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह (सिंधु जल संधि) अभी तक स्थगित है। इसमें तटस्थ विशेषज्ञ और मध्यस्थता न्यायालय का मुद्दा है; देखते हैं क्या होता है।"

12:45 (IST) 6 May 2025
दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुरक्षा बढ़ी

गृह मंत्रालय द्वारा कल देशव्यापी मॉक ड्रिल के आदेश के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

12:32 (IST) 6 May 2025
लखनऊ में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की तैयारियां जारी हैं

https://twitter.com/ANI/status/1919644799700767107

12:07 (IST) 6 May 2025
पंजाब पुलिस की टीमें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कल मॉक ड्रिल करेंगी - हरपाल सिंह चीमा

7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। सिविल डिफेंस, पंजाब पुलिस की टीमें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कल मॉक ड्रिल करेंगी। हमें अपनी 500 किलोमीटर की सीमा और नागरिकों की सुरक्षा करनी है।"

12:03 (IST) 6 May 2025
एसडीआरएफ कर्मियों ने मॉक ड्रिल की तैयारी की

एसडीआरएफ कर्मियों ने कल डल झील पर होने वाले मॉक ड्रिल की तैयारी के लिए अभ्यास किया। गृह मंत्रालय ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कल 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है।

11:40 (IST) 6 May 2025
पाकिस्तान ने बार-बार झूठ फैलाने की कोशिश की - शाइना एनसी

कश्मीर पर बंद कमरे में हुई UNSC की बैठक पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कश्मीर के मामले में पाकिस्तान के लिए कड़े सवाल उठाए और वे पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। UNSC ने उनके झूठे बयान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, चाहे वह LeT हो या इस बर्बर कृत्य में उनकी भागीदारी, जहां उन्होंने धार्मिक आस्था के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने बार-बार झूठी कहानी फैलाने की कोशिश की है, लेकिन UNSC के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी वह बेनकाब हो गया है।"

11:24 (IST) 6 May 2025
मॉक ड्रिल पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए मॉक ड्रिल के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग और सरकार देश के साथ हैं और हम केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हर निर्देश का पालन कर रहे हैं।"

11:10 (IST) 6 May 2025
दिल्ली के लोग पूरे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ - आशीष सूद

गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों को 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के आदेश पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "1971 के बाद पहली बार ऐसी घोषणा की गई है और हम तैयार हैं। दिल्ली के लोग पूरे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आह्वान के साथ हैं।"

11:03 (IST) 6 May 2025
भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा - अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन से कांग्रेस की ब्रीफिंग के दौरान सीमा पार आतंकवाद से भारत के प्रभावित होने के बारे में सवाल पूछा गया। उन्होंने जवाब दिया, "भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। हम उन प्रयासों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ट्रम्प प्रशासन आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत को ऊर्जा और संसाधनों के साथ मदद करेगा।"

10:55 (IST) 6 May 2025
गृह मंत्रालय पहुंचे अधिकारी

डीजी सिविल डिफेंस और डीजी एनडीआरएफ समेत कई उच्च पदस्थ अधिकारी 7 मई को देश भर में प्रभावी सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे।

10:42 (IST) 6 May 2025
मॉक ड्रिल पर क्या बोले संजय राउत

कल होने वाली राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान। उन्होंने कहा, "जब देश में युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो मॉक ड्रिल होती रहती है...हमारे पास 1971 और कारगिल युद्ध का अनुभव है...अगर सरकार मॉक ड्रिल करना चाहती है तो ठीक है। 1971 में संचार का कोई साधन नहीं था, लेकिन आज आप लोगों को बता सकते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।"

10:21 (IST) 6 May 2025
हम गृह मंत्रालय के आदेश का पालन कर रहे - एसडीआरएफ जवान

SDRF के एक जवान आरिफ हुसैन ने कहा, "कल हमें नाव पलटने के संबंध में एक मॉक ड्रिल करने का आदेश मिला। हम दिखाएंगे कि अपने उपकरणों का उपयोग कैसे करना है। हम यहां उस (गृह मंत्रालय) आदेश का पालन कर रहे हैं।"

09:58 (IST) 6 May 2025
अपराधियों को सजा मिले - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

पहलगाम आतंकी हमले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, "सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों को सजा मिले।"

09:49 (IST) 6 May 2025
विनय नरवाल के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले। वह आज पहलगाम हमले के पीड़ित नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार से मिलने हरियाणा के करनाल जाएंगे।

09:37 (IST) 6 May 2025
कश्मीर बहुत अच्छी जगह - मुंबई से आई एक टूरिस्ट

मुंबई से आई एक टूरिस्ट ने कहा, 'यह बहुत अच्छी जगह है, इसीलिए कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। हर किसी को यहां आना चाहिए। यहां की स्थिति बहुत सुरक्षित है और लोग अच्छे हैं। यह घर से दूर घर जैसा है।"

09:28 (IST) 6 May 2025
टूरिस्टों को कश्मीर आना चाहिए- फैजान अंसारी

पर्यटक फैजान अंसारी ने कहा, "कश्मीर के लोग सहयोगी और योग्य हैं, कोई समस्या नहीं है। अभी स्थिति बहुत अच्छी है। मैं सभी पर्यटकों से कहना चाहता हूं कि वे अपनी यात्रा रद्द न करें, उन्हें कश्मीर आना चाहिए।"

09:15 (IST) 6 May 2025
पाकिस्तान को अब समझ जाना चाहिए - स्थानीय व्यक्ति

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि भारत द्वारा उन्हें (पाकिस्तान को) सबक सिखाने के लिए उठाया गया यह बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। उन्हें (पाकिस्तान को) अब समझ जाना चाहिए।"

09:03 (IST) 6 May 2025
पाकिस्तान के बुरे दिन आने वाले हैं - स्थानीय व्यक्ति

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "पाकिस्तान के बुरे दिन आने वाले हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहे हैं। आप (पाकिस्तान) विनाश के रास्ते पर जा रहे हैं...ऐसा लगता है कि उन्हें फिर से सबक सिखाने की जरूरत है। अगर वो ऐसे ही चलते रहे तो युद्ध होगा। भारत कितना बर्दाश्त करेगा? भारत द्वारा उठाया गया ये कदम एक शुरुआत है।"

Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच रविवार को पूरे फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में ब्लैकआउट के लिए 30 मिनट का रिहर्सल किया गया।