पीएम आवास पर करीब ढाई घंटे तक बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई। सीसीएस बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोग की मौत के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।पहलगाम हमले की बड़ी बातें
दुनिया के दिग्गज नेताओं ने की हमले की निंदा: पहलगाम आंतकी हमले की दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने निंदा की है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं। चीन, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के विदेश कार्यालयों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। PM NARENDRA MODI REACTION | EYE WITNESS REACTION
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है। हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और इससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए। राष्ट्रपति ट्रंप जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर हैं लेकिन वह अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही कश्मीर में मौजूद है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर कायरानापूर्ण हमले के समाचार से हृदय विचलित एवं आक्रोशित है। आतंकियों द्वारा किए गए इस निंदनीय कृत्य में हताहत नागरिकों के परिजनों के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं। हमारे वीर जवान आतंकियों की कायरता का जवाब अवश्य देंगे। मां भारती के वीर सपूतों के रहते जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।”
महबूबा मुफ़्ती ने एक्स पर लिखा, “चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के विरोध में कल पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती कि वे पहलगाम में हुए क्रूर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करने के लिए एकजुट हों। यह सिर्फ़ कुछ चुनिंदा लोगों पर हमला नहीं है – यह हम सभी पर हमला है। हम दुख और आक्रोश में एक साथ खड़े हैं और निर्दोष लोगों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का पुरजोर समर्थन करते हैं।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मंगलवार को निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। धनखड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।
RSS ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को बेहद निंदनीय और दिल दहला देने वाला बताया है। आरएसएस के दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हम इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा नेता अशोक कौल ने कहा, “कोई भी धर्म किसी की हत्या की इजाजत नहीं देता। हम इसकी निंदा करते हैं। जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला हम तुरंत अस्पताल पहुंचे।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी, जिसमे 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी, जिसमे 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं। यहां पर वह उच्च अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे। आतंकियों के खिलाफ भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के एलओपी सुनील शर्मा ने कहा, “हमें पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की दुखद खबर मिली है। हमारे पास वास्तविक आंकड़े नहीं हैं, लेकिन टीवी चैनल बता रहे हैं कि 10-12 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान पिछले एक साल से भारत में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।”
हमले पर पीएम मोदी ने भी बयान दिया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”
इस आतंकी हमले की जम्मू–कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए जितने शब्द पर्याप्त हैं, उतने कम हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।”
इस आतंकी हमले की जम्मू–कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने निंदा की है। LG ने X पर एक पोस्ट कर कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। DGP और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब में हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हमले की जानकारी ली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 7 बजे कश्मीर रवाना होंगे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इस मीटिंग में सुरक्षा विभाग से जुड़े बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस हमले में एक की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।