पीएम आवास पर करीब ढाई घंटे तक बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई। सीसीएस बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोग की मौत के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।पहलगाम हमले की बड़ी बातें
दुनिया के दिग्गज नेताओं ने की हमले की निंदा: पहलगाम आंतकी हमले की दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने निंदा की है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं। चीन, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के विदेश कार्यालयों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। PM NARENDRA MODI REACTION | EYE WITNESS REACTION
न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने X पर लिखा: “न्यूजीलैंड कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों, उनके परिवारों और भारतीय लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इस कठिन समय में अपने भारतीय मित्रों के साथ खड़े हैं।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘X’ पर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की है। पीड़ितों के परिवारों को न्याय और पूरी सहायता मिलनी चाहिए।”
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंच गए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi after cutting short his Saudi Arabia visit in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/5WAk8kL0g5
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने X पर लिखा: “आज कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।”
पहलगाम टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलज़ार अहमद वानी कहते हैं, “मैं इस हमले की निंदा करता हूं। यह सिर्फ़ पर्यटकों का मामला नहीं है, बल्कि हमारी आजीविका, हमारे परिवारों का मामला है। हम उन्हें पर्यटक नहीं मानते। ऐसा लगता है जैसे हमारे परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई हो। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले की तह तक जाए…पहलगाम हमेशा से शांतिपूर्ण रहा है और यह पर्यटन से चलता है।”
#WATCH | Gulzar Ahmad Wani, president of Pahalgam Taxi Association, says, "I condemn this attack. It is not just tourists, but our livelihood, our families. We don't consider them tourists. It is as if our family members have been killed. I request the government to get to the… https://t.co/rTrToTW5JH pic.twitter.com/8vyTvbycCB
— ANI (@ANI) April 23, 2025
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, “दुख और गुस्से की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एक साथ आकर आतंकवादियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए। हर समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा, लेकिन अब सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है; कार्रवाई की भी जरूरत है। सभी को एक साथ आकर ऐसे लोगों को घेरना चाहिए, जिन्हें इस तरह की आतंकवादी मानसिकता में ढाला गया है। दुनिया में जहां भी इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए। इस अमानवीय व्यवहार से निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए। दुख की इस घड़ी में, आइए हम सभी पीड़ित परिवारों की शक्ति के लिए प्रार्थना करें।”
उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पहलगाम आतंकी हमले में जान चली गई। कानपुर में उनके चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने एएनआई को बताया, “…शुभम भैया की इसी साल 12 फरवरी को शादी हुई थी। वे अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में थे। मेरी भाभी ने मेरे चाचा को फोन करके बताया कि शुभम के सिर में गोली लगी है। यह भी कहा जा रहा है कि नाम पूछने के बाद फायरिंग शुरू हुई… हमें जानकारी मिली है कि शव को सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 2-3 दिन बाद छोड़ा जाएगा…।”
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा ने मंगलवार को जेद्दा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अल-इसा ने जम्मू-कश्मीर में हुए “भयावह आतंकी हमले” की कड़ी निंदा की और मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मौत हो गई। हाल ही में शादी करने के बाद वह छुट्टी पर कश्मीर घूमने गए थे। 16 अप्रैल को वह कोच्चि से छुट्टी लेकर निकले थे और 19 अप्रैल को उनका शादी का रिसेप्शन हुआ था। विनय दो साल पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। उनकी मौत से परिवार, पड़ोसी और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए “इस्लामी आतंकी हमले” के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस “कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले” के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया घाटी से लौटने के इच्छुक लोगों के लिए बुधवार को श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइन और इसकी बजट एयरलाइन शाखा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 अप्रैल तक श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों पर निःशुल्क पुनर्निर्धारण और पूर्ण रिफंड की भी घोषणा की है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री ने लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी, मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए।” उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ है।”
इंडिगो ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में ट्रेवल एडवायजरी जारी की है। एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, “श्रीनगर में उभरती स्थिति को देखते हुए, हम श्रीनगर और जम्मू से यात्रा करने वाले ग्राहकों को उनकी यात्रा योजनाओं में किसी भी तरह की बाधा से निपटने में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” पोस्ट में आगे कहा गया, “हमने यात्रा के लिए पुनर्निर्धारण या रद्दीकरण के लिए छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो 22 अप्रैल को या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू है। इसके अलावा, हम आज, 23 अप्रैल को श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दो उड़ानें संचालित कर रहे हैं, जिनमें से एक दिल्ली और मुंबई से है।”
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पुष्टि की कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर रही हैं। एक्स पर एक पोस्ट में मंत्रालय ने लिखा, “केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर रही हैं। इस कठिन और दुखद समय में हमारे लोगों के साथ रहने के लिए वह जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत वापस आ रही हैं।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी – राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन दिया। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।
बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।
आतंकवादियों ने 54 वर्षीय संतोष जगदाले को तंबू से बाहर आने और इस्लाम की एक आयत पढ़ने के लिए कहा। जब वह आयत नहीं पढ़ पाए तो आतंकवादियों ने जगदाले को गोलियों से छलनी कर दिया। उन्होंने जगदाले को तीन बार गोली मारी, एक बार उनके सिर में, फिर कान के पीछे और फिर पीठ में गोली मारी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया है। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों और यूपी के सभी जिलों के बस-रेलवे स्टेशनों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्वतीय रिजॉर्ट में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया। पीडीपी विधायक वहीद पारा ने लोगों से निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। पारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने पूरे कश्मीर बंद का आह्वान किया है। निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है।’’
पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारी ने बताया कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पहलगाम में महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत की खबर है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बातचीत की और उन्हें राज्य में वापस लाने की व्यवस्था की। बातचीत के दौरान शिंदे ने नायडू से अनुरोध किया कि वे जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करें। अनुरोध स्वीकार करते हुए नायडू ने आश्वासन दिया कि फंसे हुए पर्यटकों की सूची मिलते ही उन्हें विशेष विमान से मुंबई लाने की व्यवस्था की जाएगी।
पहलगाम आतंकवादी हमले में आईबी के एक कर्मचारी मनीष रंजन की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी (जम्मू-कश्मीर) पर गए थे। मनीष रंजन की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं।
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा, “कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की गई और महामहिम क्राउन प्रिंस ने आतंकवादी हमले की निंदा की और इस संबंध में भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की। भारत और सऊदी अरब आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करते हैं और हम मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
डिफेंस अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नेवी के अधिकारी Lieutenant विनय नरवाल की भी मौत हुई है। वह कोच्चि में तैनात थे। 26 साल के विनय नरवाल की छुट्टी पर थे। हरियाणा के रहने वाले नरवाल की 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी।
भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार हमले वाली जगह पर एक बाइक मिली है, जिसका नंबर प्लेट नहीं है। हमले वाली जगह के करीब ही यह बाइक मिली है। बाइक को लेकर भी जांच की जा रही है।
घटनास्थल से पहलगाम की दूरी 6 किलोमीटर बताई जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने पहले इस जगह की रेकी की थी और उसके बाद हमले को अंजाम दिया है।
सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसी तरह की व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है जो अतीत में हुआ करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।
पीएम मोदी सऊदी अरब किंग प्रिंस सलमान की ओर से दिए गए आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर उन्होंने प्रिंस सलमान से भी बात की और पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी भारत वापस आ रहे हैं।
