पीएम आवास पर करीब ढाई घंटे तक बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई। सीसीएस बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोग की मौत के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।पहलगाम हमले की बड़ी बातें
दुनिया के दिग्गज नेताओं ने की हमले की निंदा: पहलगाम आंतकी हमले की दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने निंदा की है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं। चीन, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के विदेश कार्यालयों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। PM NARENDRA MODI REACTION | EYE WITNESS REACTION
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा- यह एक ऐसी कायराना हरकत थी जिसमें आतंकियों ने देश में आतंक का माहौल बनाने की नाकाम कोशिश की। मैं अपनी सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इसमें जो भी दोषी होंगे, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं अपनी सरकार और प्रधानमंत्री की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा।
कश्मीर के तंगमर्ग में आतंकी हमले के विरोध में आम लोगों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने का कि पर्यटक कश्मीर की शान हैं।
जम्मू कश्मीर सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। UT के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कल पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष आम नागरिकों के खिलाफ इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण क्रूर कृत्य का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। कहा जा रहा है कि दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही हैं।
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti takes part in a protest condemning the Pahalgam terror attack on tourists pic.twitter.com/4iWyJK65GB
— ANI (@ANI) April 23, 2025
गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में बैसरन पहुंच चुके हैं। इसी जगह पर आतंकियों ने कल पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं।
रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) हेमंत महाजन ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “कल पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक बहुत ही सुनियोजित आतंकी हमला था जिसमें 26 या 27 पर्यटक मारे गए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि उनका पर्यटन के अलावा कोई काम नहीं था। यह हमला पहलगाम से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर हुआ, जहां कोई सुरक्षा बल नहीं था – जिससे वे आसान लक्ष्य बन गए। आतंकवादी जंगल से आए, वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले… निश्चित रूप से, पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा, और मुझे विश्वास है कि भारत की ओर से जल्द ही बड़ा जवाबी हमला होगा।”
पंजाब और महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी सरबदीप सिंह विर्क ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “यह हमला खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया था। हमलावरों ने कथित तौर पर पहले नाम और अन्य विवरण मांगे ताकि यह पुष्टि हो सके कि कोई भी व्यक्ति मुस्लिम नहीं है। इसकी पुष्टि करने के बाद, उन्होंने गोलियां चलाईं। मेरी समझ से, उन्होंने भारत के हिंदू नागरिकों की पहचान की और फिर उन्हें गोली मार दी। मैं इसे बहुत गंभीर और गंभीर घटना मानता हूं।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस हमले के बाद भारतीय सेना के जवान बैसरन में भी तैनात है।
न्यूज चैनल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों की संख्या 5-6 थी। इन आतंकियों में से 3 – 4 आतंकियों ने AK-47 से गोलियां बरसाईं। अभी तक इस हमले के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ था, जिसपर कैमरा लगा हुआ था।
गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से बात की है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah meets the families of the victims of the Pahalgam terrorist attack in Srinagar, J&K pic.twitter.com/z7XvMMcadE
— ANI (@ANI) April 23, 2025
कांग्रेस पार्टी के सांसद केसी वेणुगोपाल कश्मीर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में कहा, “हम यहां मृतकों को श्रद्धांजलि देने आए हैं। यह एक चौंकाने वाली और निंदनीय घटना थी। पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकजुट है। हम सभी अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं।”
पहलगाम आतंकी हमले पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अता हसनैन ने कहा- मैं निर्दोष लोगों की जान जाने पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं। यह एक बहुत ही अलग तरह का हमला है, फिर भी हमारे देश के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इस भयानक कृत्य को समझें और उस पर अपनी निराशा व्यक्त करें, जिसे पाकिस्तान और वहां के डीप स्टेट द्वारा प्रायोजित किया गया है, जिसमें लश्कर और कश्मीर में अन्य प्रायोजित आतंकवादियों की मदद ली गई है।
उन्होंने कहा कि हमने 2023-24 में देखा, पाकिस्तान ने घाटी में कुछ करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। उन्होंने राजौरी, पुंछ क्षेत्र, मुगल रोड और हाल ही में कठुआ क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया, फिर कठुआ कश्मीर नहीं है…
अता हसनैन ने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के पांच साल बाद, अगर सरकार पूरी तरह से सामान्य स्थिति का दावा कर सकती है, कश्मीरी लोगों के दिमाग में पाकिस्तानी कथन का कमजोर होना, तो यह भारत के लिए पूरी तरह से सफलता होगी, यह पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है, इसलिए वे कथन को बदलना चाह रहे हैं… बढ़ता पर्यटन, अधिक सामान्य स्थिति… पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार इन आतंकियों को सबक सिखाएगी। हम पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। दूसरी बात, यह खुफिया विफलता भी है और नरेंद्र मोदी सरकार को अपनी नीति की फिर से जांच करनी चाहिए। यह घटना उरी और पुलवामा से भी ज्यादा निंदनीय है क्योंकि पड़ोसी देश से आए इन आतंकियों ने नागरिकों, पर्यटकों को निशाना बनाया है। हम मोदी सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग करते हैं।”
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा से हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बात की है। विनय नरवाल की कुछ ही दिनों पहले शादी हुई थी।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भाजपा नेताओं के साथ जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Members of various Hindu organizations, along with BJP leaders, protest against the Pahalgam terrorist attack on tourists, in Jammu pic.twitter.com/6hJiEdsZEq
— ANI (@ANI) April 23, 2025
करनाल में विधायक जगमोहन आनंद ने भारतीय नेवी के अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
#WATCH | Karnal | MLA Jagmohan Anand meets the family of Indian Navy Officer, Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terrorist attack while he was on leave in J&K pic.twitter.com/4RdSTxC6ES
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, “इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करें और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं। मुझे यकीन है कि विपक्ष इस पर साथ देगा।”
#WATCH | Delhi | On Pahalgam terrorist attack, Senior advocate Kapil Sibal says, "Those responsible for this should be prosecuted in the international court. I urge the Home Minister to proscribe Pakistan as a terrorist state and move the International Criminal Court. I am sure… pic.twitter.com/eYHdRnUHRy
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद झारखंड से आए एक पर्यटक ने कहा, “हम जल्दी घर लौटना चाहते हैं।”
#WATCH | Srinagar, J&K | "…We want to return home soon," says a tourist from Jharkhand following Pahalgam terror attack pic.twitter.com/8pMLIn1lpL
— ANI (@ANI) April 23, 2025
सुरक्षा बलों ने बारामूला में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उधमपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों की तरह यहां भी पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में बंद का सामूहिक आह्वान किया गया है।
#WATCH | J&K | Security heightened in Udhampur in wake of the #PahalgamTerroristAttack yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2025
A collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack has been made. pic.twitter.com/ihnqsdM2dx
भारतीय सेना ने बताया है कि 23 अप्रैल 2025 को लगभग 2-3 आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला में घुसपैठ करने की कोशिश की। नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने उन्हें रोका और इसके बाद गोलीबारी हुई। आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलवामा में सामूहिक बंद का आह्वान किया गया है।
#WATCH | J&K | Visuals from Pulwama; a collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack has been made #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/wJRLlzLrS7
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए मंजूनाथ के कर्नाटक के शिवमोगा में स्थित घर पर अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। मंजूनाथ राव पत्नी पल्लवी और अपने 18 साल के बेटे अभि के साथ कश्मीर गए थे। पल्लवी और अभि दोनों सुरक्षित हैं और फिलहाल अधिकारियों की देखरेख में हैं।
#WATCH | Shivamogga, Karnataka | Preparations underway for the funeral process at the residence of Manjunath, who was killed in the Pahalgam terrorist attack #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Ii2dJ91RRi
— ANI (@ANI) April 23, 2025
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों, अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिलों में आतंकी व अन्य संगठनों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए रेल, सड़क व हवाई यातायात पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, असामाजिक, राष्ट्र विरोधी तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
चैंबर और बार एसोसिएशन, जम्मू ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अनंतनाग में पूर्ण बंद का आह्वान किया है।
#WATCH | J&K | Visuals from Anantnag; the Chamber & Bar Association Jammu has called for a complete shutdown in view of the #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/KjkMdfRCep
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam News LIVE Updates: आतंकी हमले के बाद सेना ने चलाया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना का तलाशी अभियान जारी है। यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पहलगाम के बैसरन मैदान में सेना की वर्दी पहने आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर गोलियां चला दीं।
#WATCH | J&K | Search operation underway in Pahalgam following the #PahalgamTerroristAttack.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Visuals deferred by unspecified time.) pic.twitter.com/XAIwIBv6et
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना। नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवादी हरकतों की कड़ी निंदा करता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi took a briefing meeting with EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and other officials in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir pic.twitter.com/F1LnHakHrU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पर्यटकों के एक समूह को आज पहलगाम जाना था लेकिन आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने अपना प्लान रद्द कर दिया है और अब वे दिल्ली वापस लौट रहे हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A group of tourists with a schedule to visit Pahalgam today, terminate the plan and are now returning to Delhi in view of #PahalgamTerroristAttack https://t.co/bCZmHdlOAm pic.twitter.com/lKjPe6E7AY
— ANI (@ANI) April 23, 2025
