पीएम आवास पर करीब ढाई घंटे तक बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई। सीसीएस बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोग की मौत के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।पहलगाम हमले की बड़ी बातें

दुनिया के दिग्गज नेताओं ने की हमले की निंदा: पहलगाम आंतकी हमले की दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने निंदा की है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं। चीन, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के विदेश कार्यालयों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। PM NARENDRA MODI REACTION | EYE WITNESS REACTION

Live Updates
22:14 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: सरकार ने अच्छा फैसला लिया- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया। इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा, “सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया है।”

21:31 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार कल 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

21:24 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कड़ा एक्शन

पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

21:05 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक खत्म

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भाग लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM से रवाना हुए।

20:39 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया। उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। CM सैनी ने कहा, “विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने मैं यहां आया हूं। जिन लोगों ने कायरतापूर्ण हमला किया है वे बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी। विनय नरवाल एक बहादुर जवान है। परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दें। हरियाणा सरकार विनय नरवाल के परिवार के साथ खड़ी है।”

20:04 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack News LIVE: हमले के विरोध में प्रदर्शन

NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में मौन विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

19:44 (IST) 23 Apr 2025
पंचतत्व में विलीन हुए विनय नरवाल

नेवी अधिकारी विनय नरवाल का अंतिम संस्कार करनाल में किया गया। वह शादी के बाद घूमने के लिए पत्नी के साथ कश्मीर गए थे।

19:39 (IST) 23 Apr 2025
कुलगाम में आतंकियों- सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया है।

19:07 (IST) 23 Apr 2025
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर क्या बोले मृतक दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार?

पुलवामा आतंकी हमले में रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया मारे गए हैं। कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के हिंदुत्व और पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान पर दिनेश के रिश्तेदार विनोद अग्रवाल ने कहा, “यह हमला हिंदुत्व पर है और यह हिंदुत्व की वजह से नहीं हुआ है। लोगों को उनके नाम पूछकर मारा गया है। कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की है। देश कांग्रेस के चरित्र को समझता है। वह हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ रही है… यह राजनीति का विषय नहीं है…”

रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?

18:59 (IST) 23 Apr 2025
दिल्ली में सीसीएस की मीटिंग जारी

पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक जारी है। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

18:32 (IST) 23 Apr 2025
वायुसेना ने पहलगाम हमले में अपने कर्मी की मौत होने पर शोक व्यक्त किया

वायु सेना ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने एक कर्मी की मौत पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।  वायुसेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ‘कॉर्पोरल’ तागे हैलियांग की मौत पर भारतीय वायुसेना शोक व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करती है।’’ वायुसेना ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। ’’

18:21 (IST) 23 Apr 2025
कुलगाम के तंगमर्ग में TRF आतंकी के घिरने की खबर

टीवी चैनल्स पर फ्लैश की गई खबर के अनुसार, कुलगाम के तंगमर्ग में जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में TRF के कमांडर को घेर लिया गया है।

18:17 (IST) 23 Apr 2025
अमित शाह मीटिंग में देंगे ब्रिफिंग

अमित शाह सीसीएस की मीटिंग में पहलगाम में हुए हमले और हालातों की ब्रिफिंग देंगे। पीएम आवास पर इस समय सीसीएस की मीटिंग जारी है।

18:15 (IST) 23 Apr 2025
पीएम आवास पर सीसीएस की मीटिंग शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सीसीएस की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, जयशंकर, अजित डोभाल सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं।

18:03 (IST) 23 Apr 2025
राजनाथ सिंह ने लद्दाख की यात्रा स्थगित की

पुलवामा हमला LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर लद्दाख की अपनी दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। राजनाथ सिंह को 25 और 26 अप्रैल को लद्दाख का दौरा करना था। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने लद्दाख की अपनी आगामी यात्रा रद्द कर दी है।

17:20 (IST) 23 Apr 2025
हमें आदिल हुसैन के परिवार का ख्याल रखना है- उमर अब्दुल्ला

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं और इस सदमे से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे मेहमान छुट्टियां मनाने के लिए बाहर से आए थे। दुर्भाग्य से, उन्हें ताबूतों में वापस घर भेज दिया गया है… जैसा कि मैंने सुना है, उसने (आदिल) हमले को रोकने की कोशिश की और शायद बंदूक छीनने की भी कोशिश की, और तभी उसे निशाना बनाया गया। हमें इस परिवार का ख्याल रखना है, हमें उनकी मदद करनी है और मैं उन्हें यह आश्वासन देने के लिए यहां हूं कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे।”

17:08 (IST) 23 Apr 2025
पाकिस्तानी लहजे वाली उर्दू बोल रहे थे आतंकी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि हमले को अंजाम देने वाली आतंकी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों के लहजे में बोली जाने वाली उर्दू बोल रहे थे। कम से कम दो लोकल आतंकी उनके साथ थे। यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों कश्मीर के हिस्से से आए थे।

16:52 (IST) 23 Apr 2025
NC ने हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

 जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मार्च निकाला। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी सहित पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता यहां नवा-ए-सुबह स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर तक मार्च निकाला। मुख्यमंत्री के दोनों बेटे जहीर और जमीर भी विरोध मार्च में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने ‘निर्दोष लोगों की जान लेना बंद करो’, ‘दुख में एकजुट हों’ और ‘हिंसा कभी नहीं जीतेगी’ लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

16:41 (IST) 23 Apr 2025
इस्लाम कभी भी निहत्थे या निर्दोष लोगों को मारने की शिक्षा नहीं देता – जिया-उर रहमान

संभल के सांसद जिया-उर रहमान बर्क ने कहा, “पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसके बाद मैं ही नहीं, देश का हर व्यक्ति दुखी है। इस देश में हर घटना को सांप्रदायिक रंग देना गलत है। इस्लाम कभी भी निहत्थे या निर्दोष लोगों को मारने की शिक्षा नहीं देता। किसी निर्दोष की हत्या का मतलब पूरी मानवता की हत्या है। ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बताए कि ऐसा क्यों हुआ। खुफिया एजेंसियों को ऐसी किसी घटना के बारे में कैसे पता नहीं चला… घटना की जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए।”

16:16 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम आतंकी हमले ‘हिंसा का अमानवीय कृत्य’ – शाहरूख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को ‘‘हिंसा का अमानवीय कृत्य’’ बताया और इस हिंसा में जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

शाहरुख ने हमले की निंदा करने के लिए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख एवं गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।’’ 

15:58 (IST) 23 Apr 2025
हमारी सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है – पवन खजूरिया

बीजेपी नेता पवन खजूरिया ने कहा, “पूरे देश से पर्यटक यहां आए थे और आतंकवादियों ने उन्हें उनके धर्म के आधार पर मार डाला। उन्हें इसलिए मारा गया क्योंकि वे हिंदू थे। हमने कल केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया था… गृह मंत्री तुरंत कश्मीर पहुंचे और हमें उम्मीद है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी… जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में सभी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए… हमारी सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।”

15:43 (IST) 23 Apr 2025
दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

15:42 (IST) 23 Apr 2025
नेवी अधिकारी विनय नरवाल को दी अंतिम श्रद्धांजलि

नेवी के अधिकारी विनय नरवाल का शव दिल्ली पहुंच गया है। यहां उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी बार श्रद्धांजलि दी। दोनों की शादी पिछली 16 अप्रैल को ही हुई थी।

15:01 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बृहस्पतिवार को होने वाला कानपुर का दौरा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया।

14:31 (IST) 23 Apr 2025
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया है। फंसे हुए यात्रियों के लिए कटरा से नई दिल्ली तक ट्रेन सेवा शुरू की गई है।

14:03 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहलाम आतंकवादी हमले में राज्य के तीन लोगों की मौत हो गई है। ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘राज्य के लिए दुख की घड़ी’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पीड़ित परिवारों को दिल्ली से कोलकाता वापस लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है और वह स्वयं इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं।

13:48 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम हमले पर क्या बोले अखिलेश यादव?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढ़ती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवाय किसी की सगी नहीं है। घोर निंदनीय!

13:34 (IST) 23 Apr 2025
हम पूरे मुल्क के लोगों से माफी मांगते हैं- महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा – यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है। पूरे देश के लोगों के दिल रो रहे हैं। हम कश्मीरी इस घटना से शर्मिंदा हैं। गृह मंत्री को इस घटना के दोषियों को ढूंढ़कर उन्हें सज़ा देनी चाहिए, कश्मीरियत तो है, लेकिन हम पूरे देश के सामने शर्मिंदा हैं।

13:09 (IST) 23 Apr 2025
गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- अलगाववाद, आतंकवाद भड़काने की कोशिश की

पहलगाम हमले पर पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नापाक इरादे वाले कुछ लोगों ने फिर कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद भड़काने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हलगाम हमले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का रुख भारत की, आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पर्यटन को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, हम जम्मू कश्मीर के पर्यटन विभाग, मुख्य सचिव के संपर्क में हैं।

12:51 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले नायब सिंह सैनी?

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हमारे सैलानियों पर जो कायरतापूर्ण और योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन लोगों ने इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम दिया है, वे बचेंगे नहीं!